दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र चुनाव: एमवीए ने महिलाओं को 3,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया

Maharashtra Assembly Elections 2024, महा विकास अघाडी (MVA) ने राज्य की महिलाओं को तीन हजार रुपये प्रतिमाह का वादा किया है.

Maha Vikas Aghadi, the opposition coalition in Maharashtra
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाडी (ETV Bharat)

By PTI

Published : Nov 6, 2024, 10:35 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाडी (MVA) ने बुधवार को राज्य की महिलाओं को तीन हजार रुपये प्रतिमाह देने के अलावा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया है.

बता दें कि एमवीए में शिवसेना (UTB), राकांपा (SP) और कांग्रेस शामिल हैं. साथ ही कहा गया है कि कृषि समृद्धि योजना के तहत किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके अलावा फसल ऋण के नियमित भुगतान के लिए प्रोत्साहन के रूप में 50 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे.

महाविकास अघाड़ी ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले यह घोषणा की है. बीकेसी मैदान में एमवीए के वरिष्ठ नेताओं ने एक सभा में बेरोजगार युवाओं के लिए 4,000 रुपये प्रति महीने भत्ता, 25 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा और निशुल्क दवाएं देने के अलावा अन्य कई गारंटियां देने की बात कही गई है.

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार वर्तमान में अपनी प्रमुख ‘लाडकी बहन’ योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह का भुगतान कर रही है और उसने सत्ता में बने रहने पर इस राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा किया है.

वहीं एमवीए ने यह भी वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य में जाति आधारित गणना कराई जाएगी और केंद्र में सत्ता में आने पर आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जाएगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा कि देश की वर्तमान राजनीति आरएसएस/भाजपा और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की विचारधाराओं के बीच लड़ाई है.

राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में जीवन के सभी क्षेत्रों में इतनी गिरावट पहले कभी नहीं देखी गईं. शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि एमवीए यह सुनिश्चित करेगा कि पांच आवश्यक वस्तुओं खाद्य तेल, चीनी, चावल, गेहूं, दाल की कीमतें स्थिर रहें.

ये भी पढ़ें- '36 घंटे के अंदर जारी करें डिस्क्लेमर', घड़ी चुनाव चिह्न को लेकर अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details