पटनाः नरेंद्र मोदी ने आज रविवार 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस बार कैबिनेट विस्तार में जातिगत समीकरणों का विशेष ध्यान रखते हुए पहली बार सांसद बने डॉ. राजभूषण निषाद को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. मुजफ्फरपुर से भाजपा के टिकट पर सांसद बने राजभूषण चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. पेशे से चिकित्सक डॉ. निषाद समाजसेवी भी हैं और निषाद विकास संघ से जुड़े रहे हैं.
डॉ. राजभूषण का प्रारंभिक जीवन और शिक्षाः डॉ. राजभूषण निषाद का जन्म विजय छपरा, अहियापुर थाना, समस्तीपुर में हुआ. उन्होंने शल्य चिकित्सा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. समाजसेवा में सक्रिय रहने वाले डॉ. निषाद, निषाद विकास संघ से लंबे समय से जुड़े हुए थे. इस संगठन ने निषाद आरक्षण की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 2017 में डॉ. निषाद मुकेश साहनी के संपर्क में आए और उनके साथ जातीय संगठन का काम देखते थे.
डॉ. राजभूषण निषाद की राजनीतिक यात्राः डॉ. राजभूषण निषाद ने लोकसभा चुनाव 2019 में विकासशील इंसान पार्टी के टिकट पर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अजय निषाद से हार गए थे. 2019 के चुनाव में राजभूषण निषाद को 254832 वोट मिले थे, जबकि अजय निषाद को 659833 वोट मिले थे. 4 लाख 80 हजार वोटों से राजभूषण निषाद चुनाव हारे थे. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के इंटरनल सर्वे के बाद अजय निषाद का टिकट काटा गया था. राजभूषण निषाद को मैदान में उतर गया था. उन्होंने चुनाव में अजय निषाद को हराकर बड़ी जीत हासिल की.