उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

लखनऊ में Zomato डिलीवरी ब्वाय को पीटा; रोटी देने पहुंचा था, मुस्लिम होने पर की अभद्रता, मुंह पर फेंकी शराब - Zomato Delivery Boy Beaten - ZOMATO DELIVERY BOY BEATEN

रक्षाबंधन 2024 की रात में डिलीवरी ब्वाय के पास 20 रोटी की डिलीवरी का ऑर्डर आया था. डिलीवरी करने में थोड़ा देर होने पर घर में मौजूद 4 युवकों ने एप में उसका मुस्लिम नाम देखकर पहले पीटा फिर मुंह पर शराब फेंकी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
लखनऊ में Zomato डिलीवरी ब्वाय को पीटा. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 12:13 PM IST

लखनऊ: रक्षाबंधन के दिन गोमती नगर में रोटी की डिलीवरी करने गए जोमैटो डिलीवरी ब्वाय से चार लोगों ने मारपीट की. डिलीवरी ब्वाय का आरोप है कि पहुंचने में थोड़ी देर होने पर 4 युवकों ने पहले उससे उसका धर्म पूछा और मुस्लिम जानने पर उसकी पिटाई कर दी. फिर उसके ऊपर शराब फेंकी. पीड़ित ने गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

अमीनाबाद के मौलवीगंज के रहने वाले मोहम्मद असलम ने बताया कि वो जोमैटो में डिलीवरी ब्वाय हैं. रक्षाबंधन की रात में उसके पास 20 रोटी की डिलीवरी की बुकिंग आई थी. उसने कस्टमर को यह बताया था कि उनसे पहले दो अन्य बुकिंग हैं, उनकी डिलीवरी करने के बाद ही वो आएगा. जिस पर पहले तो कस्टमर ने ऑर्डर कैंसिल करने के लिए कहा लेकिन बाद में जल्द आने की बात कहकर कॉल काट दी.

असलम ने बताया कि वह दो ऑर्डर की डिलीवरी करने के बाद विनीत खंड गोमती नगर में 20 रोटी की डिलीवरी करने पहुंचा था. वहां एक युवक ने बालकनी से उसे ऊपर बुलाया. जब वह ऊपर डिलीवरी देने पहुंचा तो उसे खींच कर अंदर ले जाया गया. वहां कुल 4 लोग थे, जिन्होंने जोमैटो एप से उसका नाम देखकर पूछा कि क्या तुम मुसलमान हो.

उसके हां कहते ही उसकी पिटाई करने लगे और उसके ऊपर शराब फेंक दी. हाथ पैर जोड़ने के बाद किसी तरह वह वहां से निकला और गोमती नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की. गोमती नगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःपीलीभीत में पलटी प्राइवेट बस; 50 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर, सभी बहराइच से जा रहे थे जालंधर

ABOUT THE AUTHOR

...view details