फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर- 11 में एक दिल्ली के तड़ीपार बदमाश पर कार सवार 2 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान के रूप में हुई है. बल्लू पहलवान दिल्ली के नजफगढ़ के दीदानपुर का रहने वाला था. दिल्ली पुलिस ने उसे तड़ीपार किया हुआ था.
फरीदाबाद में दिल्ली के पहलवान की हत्या: बल्लू पहलवान फरीदाबाद के वाईएमसीए इलाके में पिछले कुछ महीनों से रह रहा था. वह सेक्टर- 11 स्थित एक जिम में जिम करके घर लौट रहा था. तभी बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. बल्लू पहलवान की मकौ पर ही मौत हो गई. वहीं, वारदात के बाद बदमाश फौरन मौके से फरार हो गए. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
क्या कहना है जिम संचालक का?: इस मामले में जिम संचालक रोहित ने बताया कि बल्लू अक्सर 4 से 7 बजे के बीच जिम आया करता था. बल्लू पहलवान ने बताया था कि उसका किसी से झगड़ा चल रहा है. इसलिए समय बदलकर जिम में आता था. वहीं, रोहित के मुताबिक बिल्लू रोज नहीं आता था, लेकिन मंगलवार 30 जनवरी को बल्लू शाम 5:00 बजे के करीब जिम आया था. जिम करके शाम 6:30 बजे जिम से नीचे उतरा था. तभी जिम के नीचे किसी पटाखे जैसी आवाज आई. बाद जब उन्होंने नीचे झांक कर देखा तो बल्लू लहूलुहान हालात में जमीन पर पड़ा था.
अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश वारदात के बाद फरार: जिम संचालक रोहित के मुताबिक बदमाशों ने 20 से अधिक राउंड फायरिंग की और बल्लू को मौत के घाट उतार दिया. रोहित ने कहा कि मार्केट में चारों तरफ अंधेरा छाया रहता है. सीसीटीवी तो है लेकिन अंधेरे के चलते सीसीटीवी में शायद कुछ भी नहीं आया होगा. इसी अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश गाड़ी में छुपे बैठे थे और बिल्लू को मौत से घाट उतार कर फरार हो गए.