छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

प्रेमिका से ब्रेकअप कराने पर हत्या, डबल मर्डर की थी प्लानिंग, पढ़िए अंबिकापुर की खौफनाक मर्डर स्टोरी - अंबिकापुर के मणिपुर

Murder in Surguja अंबिकापुर में रविवार को आठवीं क्लास के एक छात्र का शव खेत से मिला था. इस मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने लड़के की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने उसकी प्रेमिका से उसका ब्रेकअप कराने का काम किया था. Murder in Surguja due to breakup

Murder in Surguja
प्रेमिका से ब्रेकअप कराने पर हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:01 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 11:12 PM IST

अंबिकापुर में मर्डर

अंबिकापुर: अंबिकापुर के मणिपुर में एक छात्र का शव रविवार को मिला था. इस केस की जांच में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक युवक का मर्डर किया गया. हत्या का यह केस प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. आरोपी ने लड़के की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उसने प्रेमिका से उसका ब्रेकअप करा दिया था. सोमवार को पुलिस ने इस मर्डर कांड में यह खुलासा किया है.

कैसे रची मर्डर की प्लानिंग: आरोपी ने पहले उस लड़के को शराब पिलाई. परिर जैकेट में लगी रस्सी से गला घोंटकर उसको मौत के घाट उतार दिया. फिर शव को घसीटकर खेत किनारे फेंक दिया. आरोपी ने प्रेमिका से ब्रेकअप कराने मे शामिल और दो अन्य साथियों के मर्डर की प्लानिंग बना रखी थी. लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसके खौफनाक इरादों का खुलासा हुआ.

दोस्तों से पूछताछ में पुलिस को मिला क्लू: पुलिस ने मृतक की पहचान आशीष लकड़ा के तौर पर की. उसके बाद शक के आधार पर मृतक के दोस्तों की तलाश शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को बुलाकर पूछताछ की तो लक्ष्मीपुर बंजारी निवासी वीरेंद्र कुमार नागवंशी पर संदेह जताया गया. फिर पुलिस ने वीरेंद्र कुमार नागवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

"आरोपी वीरेंद्र कुमार नागवंशी का एक छात्रा से प्रेम प्रसंग था और मृतक ने आरोपी और उसकी प्रेमिका के बीच ब्रेकअप करा दिया था. इस बात को लेकर आरोपी काफी गुस्से में था. इस वजह से उसने मर्डर की घटना को अंजाम दिया. इसके लिए उसने मर्डर की प्लानिंग की और आशीष लकड़ा को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से 26 जनवरी की देर शाम आशीष को जमकर शराब पिलाई. फिर उसे हरिहर पुरिया के धान खेत में ले जाकर जैकेट की रस्सी से गला घोंटकर उसकी जान लेली. हत्या के बाद शव को लगभग 100 मीटर तक घसीटकर खेत किनारे अहाते के पास ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने घटनास्थल से जैकेट की रस्सी बरामद की है. जिससे गला घोंटकर वीरेंद्र ने हत्या की" :सीएसपी स्मृतिक राजनाला, सरगुजा

पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वीरेंद्र कुमार नागवंशी दो और लड़कों की हत्या करने की सोच रहा था. उसकी प्लानिंग कर रखी थी. क्योंकि वह मानता है कि इन दोनों ने भी उसकी प्रेमिका से ब्रेकअप कराने का काम किया है. रविवार को शव मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार को इस गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मर्डर स्टोरी से अंबिकापुर में लोग डरे हुए हैं.

बीजेपी नेता असीम राय मर्डर कांड में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी विकास पाल के लॉज पर चला बुलडोजर

जांजगीर चांपा पुलिस ने सुलझाया ब्लाइंड डबल मर्डर केस, एक तरफा प्यार में नाबालिग बने अपराधी

Last Updated : Jan 29, 2024, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details