छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट: 40 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राखड़ के मलबे में फंसे 3 शव निकाले, प्लांट के अधिकारियों पर FIR - MUNGELI PLANT ACCIDENT

छत्तीसगढ़ के मुंगेली में साइलो ढहने की घटना में प्लांट के दो अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

MUNGELI PLANT ACCIDENT
मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट अपडेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2025, 9:11 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 9:52 AM IST

मुंगेली:मुंगेली जिले के सरगांव ग्राम पंचायत के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में गुरुवार दोपहर गिरे साइलो ( साइलो एक स्टील कंटेनर होता है) को शुक्रवार देर रात को बड़े क्रेन से हटा लिया गया. लगभग 40 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में साइलो हटाने के बाद राख के मलबे में फंसे 3 शव निकाले गए हैं. जिससे इस हादसे में अब मृतकों की संख्या 4 हो गई है.

मुंगेली में साइलो ढहने से 4 मजदूरों की मौत: मलबे से निकाले गए तीन मृतकों की पहचान अवधेश कश्यप, तागा जांजगीर चांपा निवासी, प्रकाश यादव अकोली बलौदाबाजार, जयंत साहू निवासी जबड़ापारा सरकंडा बिलासपुर हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा गया है. इससे पहले गुरुवार को मनोज कुमार नाम के मजूदर की मौत इलाज के दौरान हो गई थी.

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट रेस्क्यू ऑपरेशन के देर रात के विजुअल (ETV Bharat Chhattisgarh)

देर रात कई टन वजनी साइलो उठाया गया: शुक्रवार देर रात छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से रेस्क्यू के बारे में जानकारी ली. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ से बात करने के बाद साव ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया-" बिलासपुर के साथ ही आसपास के जिलों से मदद लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. साइलो काफी वजनी था, जिसे उठाना काफी कठिन टास्क था. साइलो उठा लिया गया है."

"मृत मजदूरों के साथ सरकार और प्लांट प्रबंधन":डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि मृत मजदूरों के परिजनों को सरकार और प्लांट मैनेजमेंट से हर संभव सहयोग मिलेगा. सरकार मृत परिजनों के परिवार के साथ है, उन्हें हर संभव मदद दी जाएगी.

मुंगेली प्लांट एक्सीडेंट अपडेट (ETV Bharat Chhattisgarh)

कुसुम प्लांट के दो अधिकारियों पर FIR: डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्लांट में हुए हादसे की लापरवाही की जांच की बात कही. उन्होंने कहा कि जांच चल रही है. प्लांट के दोषी अधकारियों पर FIR की गई है. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

गुरुवार दोपहर को अचानक प्लांट का गिरा साइलो: गुरुवार दोपहर को रामबोड़ गांव स्थित कुसुम प्लांट में अचानक एक साइलो गिर गया. जिस दौरान ये हादसा हुआ, उस समय कई मजदूर उसके नीचे काम कर रहे थे. साइलो गिरने से मजदूर उसके नीचे दब गए. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. साइलो का वजन और उसमें मौजूद राख का वजन कई टन होने के कारण उसे हटाने में काफी समय लगा. कई बड़ी क्रेन मंगाई गई. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

"क्यों भई कॉन्ट्रेक्टर ऐसे ही काम करते हैं क्या ? एक्जक्यूटिव इंजीनियर काम करने का मन है कि नहीं" मोवा ओवर ब्रिज पर डिप्टी सीएम अरुण साव
संपत्ति विवाद में पत्रकार के माता पिता और भाई की हत्या, सभी आरोपी फरार
घर में आग लगने से मां बेटी की मौत, पति पेड़ में लटका मिला
Last Updated : Jan 11, 2025, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details