मुंगेली: मुंगेली के पथरिया विकासखंड में एक गांव है गोइंद्रा. गांव के राकेश कुमार ने बड़ी उम्मीदों के साथ सेना में अग्निवीर के तौर पर ज्वाइन किया. जवान राकेश कुमार की पोस्टिंग जयपुर में हुई. पोस्टिंग के दौरान वो होली की छुट्टियों में घर भी आया. होली की छुट्टी के बाद जब वो अपने यूनिट लौटा तो कुछ दिनों तक परिजनों के संपर्क में रहा. बाद में राकेश कुमार का फोन स्विच ऑफ आने लगा. परिजन परेशान हो गए. परिजनों ने राकेश का पता लगाने के लिए जयपुर के अधिकारियों से संपर्क किया.
अग्निवीर राकेश कुमार जयपुर से लापता: जयपुर के अधिकारियों ने राकेश कुमार के परिजनों को बताया कि वो दीवार फांदकर यूनिट से फरार हो गया है. अग्निवीर राकेश कुमार की फाइल भी अधिकारियों ने नासिक मामले की जांच के लिए भेज दी है. अधिकारियों ने ये भी परिजनों को बताया कि आगे की पूछताछ के लिए वो नासिक के दफ्तर में ही संपर्क करें. परेशान परिजन इसके बाद मुंगेली एसपी के पास पहुंचे. एसपी ने मुलाकात के बाद परिजनों को बताया कि वो उनकी हर सभव मदद करेंगे. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा कहां गया इसका पता ही नहीं चल रहा है.
''होली के तीन बाद वो जयपुर पहुंचा. परिवार के साथ कुछ दिनों तक संपर्क में रहा. बाद में उसका संपर्क कट गया. फोन लगाने पर हमेशा स्विच ऑफ बताता है''. - दुखित राम निषाद, लापता अग्निवीर जवान के पिता