दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोल्हापुर जेल में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी की हत्या - attacked in Kolhapur jail - ATTACKED IN KOLHAPUR JAIL

Mumbai Serial Blasts Case Convict, मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के दोषी पर कोल्हापुर जेल में हमला किए जाने से उसकी मौत हो गई. हमला पांच विचाराधीन कैदियों के द्वारा किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Mumbai serial blast convict murdered in Kolhapur jail
कोल्हापुर जेल में मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी की हत्या (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 7:22 PM IST

मुंबई : मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के एक दोषी पर रविवार को कोल्हापुर जेल में हमला कर दिया गया. बताया जाता है कि कोल्हापुर के कलाम्बा सेंट्रल जेल में पांच कैदियों ने उस पर हमला किया.

जेल में नहाने को लेकर अन्य कैदियों के साथ हुए विवाद के बाद 59 साल के मुन्ना उर्फ मोहम्मद अली खान पर हमला किया गया. गौरतलब है कि मुन्ना सीरियल ब्लास्ट मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

पुलिस के मुताबिक बहस के दौरान कुछ विचाराधीन कैदियों ने नाली के ऊपर से लोहे की जाली उठाकर उससे मुन्ना के सिर पर हमला कर दिया. इसके बाद मुन्ना जमीन पर गिर गया. उसे हास्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया.

हमलावरों की पहचान प्रतीक उर्फ ​​पिल्या सुरेश पाटिल, दीपक नेताजी खोत, संदीप शंकर चव्हाण, ऋतुराज विनायक इनामदार और सौरभ विकास के रूप में की गई है. इस संबंध में कोल्हापुर पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए सीरिय बम ब्लास्ट होने से 257 लोग मारे गए थे. बता दें कि इससे पहले भी जेल में कैदियों के विवाद को लेकर खबरें आती रही हैं.

ये भी पढ़ें - प.बंगाल में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details