दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव: मुंबई की सभी 6 सीटों पर 20 मई को मतदान, एक क्लिक में जानें सबकुछ - Lok Sabha Election 2024

Mumbai Lok Sabha Election Phase 5: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में मुंबई की सभी छह सीटों के साथ महाराष्ट्र की कुल 13 सीटों पर मतदान होगा. शनिवार को पांचवें चरण का चुनाव प्रचार थम गया. इस चरण में मुंबई की सभी सीटों पर लोगों की नजर रहेगी. इनमें से तीन सीटों पर शिवसेना के दोनों गुटों के बीच सीधी टक्कर है. पढ़ें पूरी खबर.

Mumbai Lok Sabha Election Phase 5
मुंबई की सभी 6 सीटों पर 20 मई को मतदान (फोटो- ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 6:08 PM IST

मुंबई: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मुंबई की सभी छह सीटों पर सोमवार 20 मई को मतदान होगा. इनमें मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य और मुंबई दक्षिण सीटें शामिल हैं. पांचवें चरण में महाराष्ट्र की ठाणे, कल्याण, भिवंडी, पालघर, धुले, डिंडोरी और नासिक लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी.

मुंबई की छह सीटों पर करीब 120 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. मुंबई उत्तर सीट से 19, मुंबई उत्तर-पश्चिम से 21, मुंबई उत्तर-पूर्व से 20, मुंबई उत्तर-मध्य से 27, मुंबई दक्षिण-मध्य से 15 और मुंबई दक्षिण सीट से 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मुंबई की सीटों पर भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस प्रमुख दल हैं. एआईएमआईएम सिर्फ एक सीट मुंबई उत्तर-मध्य से चुनाव लड़ रही है.

मुंबई में चुनावी रैली में पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम एकनाथ शिंदे, राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस. (फोटो- ANI)

मुंबई उत्तर: इस लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल का मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटील से है. राज्यसभा सदस्य पीयूष गोयल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वह पांचवें चरण में तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनके पास कुल 110 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. वहीं पाटील अभिनेता से नेता बने हैं.

मुंबई उत्तर-मध्य: भाजपा की तरफ से सरकारी वकील उज्ज्वल निकम को मैदान में उतारने के बाद मुंबई उत्तर-मध्य सीट हॉट सीट बन गई है. उज्ज्वल निकम 26/11 मुंबई हमले में जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलाने समेत कई चर्चित मामलों की पैरवी कर चुके हैं. कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को उनके खिलाफ मैदान में उतारा है, जो मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष हैं. वहीं, एआईएमआईएम की तरफ से रमजान अली चौधरी चुनाव मैदान में हैं.

मुंबई में एनडीए की रैली में आए समर्थक (फोटो- ANI)

मुंबई दक्षिण: शिवसेना (यूबीटी) ने वर्तमान सांसद अरविंद सावंत को एक बार फिर मुंबई दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाया है. सावंत पिछले दो चुनावों में कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा को हरा चुके हैं. देवड़ा अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं. भाजपा नीत एनडीए में शामिल शिवसेना (शिंदे गुट) ने यामिनी जाधव को मैदान में उतारा है.

मुंबई दक्षिण-मध्य:मुंबई दक्षिण-मध्य सीट पर भी शिवसेना के दो गुटों के बीच टक्कर है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राहुल शेवाले का मुकाबला शिवसेना (उद्धव गुट) के अनिल देसाई से है. अनिल देसाई पूर्व सांसद हैं.

मुंबई उत्तर-पश्चिम: इस सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार रवींद्र वायकर का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर से है, जो पूर्ववर्ती शिवसेना के दो बार के सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं. वहीं मौजूदा विधायक रवींद्र वायकर हाल ही में पाला बदलकर शिंदे गुट में शामिल हो गए थे.

मुंबई उत्तर-पूर्व सीट: मुंबई उत्तर-पूर्व सीट पर मुख्य मुकाबला शिवसेना (उद्धव गुट) के संजय दीना पाटील और भाजपा के मिहिर कोटेचा के बीच है. पाटील एनसीपी के पूर्व सांसद हैं. इस बार शिवसेना (उद्धव गुट) ने उन्हें टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव में BJP को नुकसान होगा या फायदा, जानें ताजा अपडेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details