दौसा.ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा बुधवार को जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन व पूजन किए. इसके बाद मौके पर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए बिट्टा ने कहा कि जो भी व्यक्ति देशहित के लिए काम करता है, उसका सभी को साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के कारण हजारों सालों तक रामलला का अपमान होता रहा, उन्हें आने वाली नई पीढ़ी कभी माफ नहीं करेगी. साथ ही आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद अब देशवासियों को काशी और मथुरा का इंतजार है.
लागू होना चाहिए सीएए :बिट्टा ने सीएए लागू करने के सवाल पर कहा कि सीएए बिल्कुल लागू होना चाहिए. अब तो हर काम राष्ट्रहित के लिए होगा. हिंदुस्तान कोई धर्मशाला नहीं है. ऐसे में अब पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका व अन्य देशों से आए लोगों को बाहर किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला व्यक्ति चाहे वो हिंदू हो, सिक्ख हो, ईसाई हो या फिर मुसलमान सभी का समान हक है, लेकिन अगर कोई बाहर से आकर भारत में रहेगा तो हिंदुस्तान को धर्मशाला नहीं बनने देंगे. यही वजह है कि अब सीएए लागू होना चाहिए. भारत को मजबूत करने के लिए हमें इस कानून को हर हालत में मानना होगा.