रांची: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव रांची के दौरे पर हैं. यहां वे मांडर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की और रांची से झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार महुआ माजी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए. सांसद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा से सावधान रहने की हिदायत दी है.
किस बात पर पप्पू यादव ने दिया ऐसा बयान
पूर्णिया के निर्दलीय लोकसभा सांसद पप्पू यादव शिल्पी नेहा तिर्की के नामांकन में शामिल होने रांची समाहरणालय आये. मीडियाकर्मियों ने जब उनसे पूछा कि चतरा में तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनके नीतीश चाचा को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वह तेजस्वी यादव के प्रवक्ता नहीं हैं वह बड़े नेता हैं. लेकिन जो नीतीश कुमार की उम्र है और जो परिस्थितियां हैं उसमें उन्हें (नीतीश कुमार) सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि भाजपा कभी-भी नीतीश कुमार के पीठ में खंजर घोंप सकती है.
हेमंत-कल्पना और शिल्पी नेहा की तारीफ
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार ने पांच वर्षों में बेहतरीन काम किया है. जब हेमंत सोरेन की सरकार ने गरीब, दबे-कुचले लोगों का काम करने लगे, केंद्र से अपना हक मांगने लगे तो साजिश रचकर हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. ऐसे में नारी शक्ति स्वरूपा के रूप में कल्पना सोरेन और शिल्पी नेहा तिर्की जैसी बेटियों ने भाजपा का मुकाबला किया.