भोपाल।इस बार एमपी गर्मी का रेड जोन बन गया है. 20 जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. वहीं चार जिलों निवाड़ी, दतिया, खजुराहो और रीवा में मंगलवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. हालांकि जनता को गर्मी से राहत देने के लिए सरकार और समाजसेवी संगठन अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसकी अपेक्षा एमपी में गर्मी और तेजी से बढ़ रही है.
20 साल बाद पड़ रही भीषण गर्मी
इस बार एमपी तेज गर्मी की चपेट में है. 20 साल बाद पारा 48.5 डिग्री को पार गया है. मौसम विज्ञानिकों के अनुसार 27 मई 1998 को नौगांव का तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि 27 मई 2024 को निवाड़ी का पारा 48.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी प्रकार भिंड में इस बार 13, 14 और 20 मई को तापमान 48.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि इसके पहले 15 मई 2022 को भिंड में 48.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
भोपाल में 14 चौराहों पर आधा हुआ सिग्नल का टाइम
भोपाल में भीषण गर्मी को देखते हुए यातायात पुलिस ने 14 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी कर दी है. राजधानी के व्यस्ततम चौराहे ज्योति टाकीज चौराहे पर जहां वाहन चालकों को 110 सेकंड खड़े होना पड़ता था. अब वहीं मंगलवार से यहां सिग्नल का टाइम 55 सेकंड टाइम कर दिया गया है. इसी प्रकार रोशनपुरा, लालघाटी, रेतघाट, भारत माता चौराहा, प्रभात पेट्रोल पंप, गोविंदपुरा, रंगमहल, भोपाल टाकीज, कोर्ट चौराहा, एमपी नगर थाना चौराहा और व्यापम चौराहे पर सिग्नल का टाइम आधा किया गया है.
चौराहों पर लगाए जा रहे टेंट
राजधानी भोपाल में पारा 45 डिग्री पार होते ही टेंट व्यपारियों ने टेंट की व्यवस्था करना शुरु कर दी है, जिससे वाहन चालकों को गर्मी से राहत प्रदान की जा सके. अभी न्येमार्केट के पास अपेक्स बैंक तिराहे पर टेंट की व्यवस्था की गई है. टेंट व्यापारी रिंकू भटेजा ने बताया कि जल्द ही अन्य चौराहे भी चिंहित किए जा रहे हैं, जहां ट्रैफिक सिग्नल पर टेंट की व्यवस्था की जाएगी.
वाटर फॉगर मशीनों से की जा रही फागिंग
नगर निगम भोपाल भी रहवासियों को गर्मी से राहत देने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. इसके लिए निगम की चार वाटर फागर मशीनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग कराई जा रही है. जिससे राहगीरों को गर्मी से राहत मिल सके और वायु प्रदूषण का भी कम किया जा सके.