मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसके कान के पास गोली मारी गई. महिला पर सास और देवर ने मिलकर डायन का आरोप लगाया और उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद सास और देवर दोनों फरार हो गए. शव घर पर ही था. मामला जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है.
डायन बताकर गोली मारकर हत्या : घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इस घटना की जानकारी रामपुर हरी थाना की पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं, मृतका की पहचान गांव के राम ईश्वर सहनी की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई. घटना के बाद से मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है.
मृतक के पति ने दर्ज कराई शिकायत : घटना को लेकर मृतका के पति ने हत्या का आरोप अपने भाई और मां पर लगाया है. दोनों की शादी 12 साल पहले वर्ष 2012 में हुई थी. उसका आरोप है की शादी के बाद से मां और भाई गाली गलौज करते थे. उसपर दोनों डायन होने का आरोप लगाते थे. इसके बाद मारपीट किया करते थे. इसी दौरान दोनों ने मिलकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.