मुरैना: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा इलाके में स्थित एक मकान में बड़ा विस्फोट हो गया. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट शनिवार को करीब 11 बजे हुआ, जिसमें पूरा मकान भरभराकर गिर गया. वहीं, इस घटना में आसपास के भी कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बताया जा रहा है क्षतिग्रस्त मकान की भी गिरने की भी आशंका है. इस विस्फोट में महिला और बच्ची के दबे होने की बात कही जा रही है.
तेज धमाके के साथ हुआ ब्लास्ट
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि इस्लामपुरा इलाके में गजराज सिंह राठौर के 2 मकान बने हुए हैं. जिसमें से एक में उसका परिवार रहता है और दूसरा मकान किराए पर दिया है, जिसमें जमील नामक व्यक्ति किराए पर रहता है. शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे जमील किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था. उसका 15 वर्षीय बेटा रबाज और 13 वर्षीय छोटा बेटा रेहान स्कूल गए थे. घर में उनकी 30 वर्षीय पत्नी अंजू और 17 वर्षीय बेटी सबा मौजूद थी. इसी दौरान अचानक एक तेज धमाका हुआ और मकान जमींदोज हो गया.
आस पास के मकान हुए क्षतिग्रस्त
इस घटना में आसपास के मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बताया जा रहा है कि पास के 2 मकान में भी भारी डैमेज हुआ है. वहीं, करीब आधा दर्जन से अधिक मकानों में दरार आ गई है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और 500 मीटर दूर तक के मकानों की कांच टूट गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, मौके पर लोगों के भीड़ उमड़ पड़ी जिसके कारण अधिकारियों को पुलिस बल बुलाना पड़ा. जिसके बाद घटनास्थल को खाली कराया गया. दोपहर करीब डेढ़ बजे से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया जो रात को साढ़े 8 बजे तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका और तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: |