श्रीनगर: वैसे तो महिलाएं आमतौर पर अस्पतालों या घरों में बच्चों को जन्म देती हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसे 800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जब अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में बच्चों का जन्म हुआ है.
इन सभी महिलाओं की एंबुलेंस के अंदर सामान्य डिलीवरी हुई और डिलीवरी में एंबुलेंस के अंदर तैनात प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा सहायता की गई. 108 एंबुलेंस सेवा 2020 में जम्मू और कश्मीर प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बीजीवी लिमिटेड के साथ निजी साझेदारी में शुरू की गई थी. ये एक निजी कंपनी है जो पूरे भारत में सार्वजनिक क्षेत्र को विभिन्न सेवाएं प्रदान करती है.
यह एंबुलेंस सेवा पूरे जम्मू-कश्मीर में मरीजों के लिए निःशुल्क है और लोगों को चिकित्सीय आपात्कालीन स्थिति में बस 108 डायल करना होता है. यह सेवा जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में उपलब्ध है.