बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पटना के अस्पतालों में जन्मे 500 बच्चे, प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन गूंजी किलकारी, लोग बोले- घर आए 'राम-लखन'

बिहार के पटना में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को यादगार बनाने के लिए लोगों ने वाहनों की खरीदी की कुछ लोगों के घर इस दिन किलकारी भी गूंजी. इस दिन को लोग खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं. छपरा की रहने वाली महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. बच्चों के पिता ने कहा कि उनके घर 'राम लक्ष्मण' आए है. आज पूरा दिन उत्सवी माहौल नजर आया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 8:19 PM IST

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह बना खास जब घर में गूंजी किलकारी

पटना : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. ये दिन उन लोगों के लिए और खास बन गया है जिनके घरों में किलकारी गूंजी है. इसी पावन मौके पर पटना में ही 1000 से अधिक दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है और लगभग 100 चार पहिया वाहन बिके हैं. नए वाहन खरीद कर उसके पूजा अर्चना के लिए मंदिरों के आगे लोगों की भीड़ दिखी. इन सबके अलावा पटना के विभिन्न अस्पतालों में 500 से अधिक बच्चे पैदा हुए हैं, यानी 500 परिवारों में किलकारी गूंजी है.

अकेले में पटना में जन्मे 500 से ज्यादा बच्चे : पटना में कंकड़बाग स्थित डॉक्टर सारिका राय की क्लीनिक पर ही राम प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार को 34 बच्चे जन्म लिए हैं. जिसमें 19 बच्चे और 15 बच्चियां हैं. मुस्लिम महिला जरिना ने बताया कि यह एक संयोग है कि आज के दिन उन्हें बेटा पैदा हुआ है. शादी के 5 साल तक वह किलकारी के लिए तरस गईं थीं, फरवरी में डिलीवरी का डेट था. लेकिन अचानक संयोग बना और उन्हें पेट में तेज दर्द उठा और अस्पताल पहुंचने पर नॉर्मल डिलीवरी हो गई. घर परिवार में खुशी का माहौल है.

पटना में आज जन्मे बच्चों के साथ माताएं
'घर आए राम लक्ष्मण' : जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली छपरा की महिला चंचल सिंह ने बताया कि उन्हें दो जुड़वा बेटे पैदा हुए हैं. उनके पति परिवार वाले और उनकी भी चाहत थी कि आज के दिन ही बच्चे जन्म लें. इसी के लिए कुछ दिन पहले से वह अस्पताल में एडमिट हो गई थीं और दोनों बच्चे नॉर्मल डिलीवरी से हुए हैं. घर में उनके राम लक्ष्मण आए हैं. उन्होंने तय कर लिया है कि राम लखन बच्चे का नाम होगा. उन्हें पहले से एक बेटी है 4 साल की और अब दो जुड़वा बच्चे जन्म लिए हैं.
घर में गूंजी किलकारी तो छलकी खुशी

34 बच्चों में से 26 की नॉर्मल डिलेवरी : प्रख्यात गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर हिमांशु राय ने कहा कि अस्पताल में 34 बच्चे जन्म लिए हैं. जिसमें 26 डिलीवरी नॉर्मल हुई है. ऐसा नहीं था कि आज की विशेष अवसर पर सर्जरी से जबरदस्ती बच्चा निकाला गया हो. जिनकी सर्जरी भी हुई है, बहुत जरूरत महसूस होने पर सर्जरी की गई है.

''यहां लोग विशेष मौकों पर बच्चों की डिलीवरी करने के लिए पहुंचते हैं. दवा सुई से डिलीवरी को तीन-चार दिन आगे पीछे किया जा सकता है. इसी के माध्यम से विशेष मौके पर उनके यहां काफी संख्या में बच्चों की डिलीवरी होती है. यह काफी गौरव भरा क्षण है कि भगवान श्री राम 500 वर्षों के लंबे कालखंड के बाद अपने घर लौट रहे हैं और इसी दिन कई परिवारों में बच्चे जन्म लिए हैं. प्रभु श्री राम और माता सीता के रूप में घर में बच्चे आए हैं.''- डॉक्टरसारिका राय, गाइनेकोलॉजिस्ट

प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर में राम लक्ष्मण और सीता का आगमन
प्रख्यात गाइनेकोलॉजिस्ट पद्मा श्री डॉक्टर शांति रायने कहा कि ''आज बेहद खुशी का पल है. इस मौके पर सभी माता-पिताओं को शुभकामनाएं देंगी. आज जिन घरों में बच्चे पैदा हुए हैं, उनके माता-पिता को वह कहेंगी कि अपने बच्चों में वह प्रभु श्री राम की मर्यादा सिखाएं, श्री राम के संस्कार श्री राम का आचरण यह बच्चे यदि सीखेंगे तो राष्ट्र सशक्त होगा और उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा.'' प्राण प्रतिष्ठा उत्सवके मौके पर पटना के विभिन्न मंदिरों के बाहर नई गाड़ियों की पूजा करने के लिए कतार देखने को मिली. राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास अपनी नई स्कूटी का पूजा करने पहुंचे रामकुमार ने कहा कि उनका नाम भी राम है आज उनकी बेटी का जन्मदिन है और आज अयोध्या में प्रभु श्री राम आगमन कर रहे हैं. यह बेहद शुभ संयोग है और इस दिन को यादगार बनाने के लिए उन्होंने स्कूटी खरीदी है.
नए वाहनों को मंदिर लाकर पूजा कराते लोग
मुहूर्त देखकर शोरूम से निकाली बाइक: नयी बाइक खरीदने के बाद पूजा के लिए इंतजार कर रहे युवक उमेश कुमार ने कहा कि ''500 वर्ष के लंबे कालखंड के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या आए हैं. वह सभी स्वागत की तैयारी में है और इस दिन को यादगार बनाने के लिए नई गाड़ी खरीदी है. गाड़ी को कई दिन पहले ही खरीद लिया था लेकिन शोरूम से आज निकाला है और पूजा करने के लिए हनुमान मंदिर पहुंचे हुए हैं.''
नए वाहनों को मंदिर लाकर पूजा कराते लोग
मंदिर के पुजारी पंडित संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि ''आज का दिन भी बहुत उत्तम है. प्रभु श्री राम अपने घर में आ रहे हैं तो दिन के जितने दोष होते हैं, वह भी दूर हो गए हैं. आज बहुत ही मंगल दिन है इसी कारण गृह प्रवेश भी हो रहे हैं और मांगलिक कार्य भी हो रहे हैं. इस शुभ दिन के मौके पर लोग शुभ कार्य करना चाह रहे हैं और कोई नई गाड़ी खरीद रहा है तो कोई नया सामान खरीद रहा है. प्रभु श्री राम विष्णु के अवतार हैं और आज के दिन यदि बच्चे जन्म लेते हैं तो उनका नाम यदि अक्षर से हो तो काफी उत्तम होगा. हालांकि नाम तय करने से पहले बच्चों के जन्म से ग्रह नक्षत्र का मिलान करना भी जरूरी होता है.''

इसे भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details