नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने रविवार को पीएम पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण करने के साथ देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली, जो इससे पहले लगातार तीन बार देश के पीएम रह चुके हैं.
पीएम मोदी के साथ-साथ कुल 71 मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इनमें 30 कैबिनेट, 5 स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. इसके अलावा इस बार प्रधानमंत्री ने अपनी टीम में कुछ ऐसे नेताओं को भी शामिल किया है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. हालांकि, ये सभी नेता देश के अलग-अलग प्रदेशों से राज्यसभा के सदस्य हैं.
इन नेताओं को कैबिनेट में मिली जगह
इनमें सुब्रह्मण्यम जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी ,जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, जयंत चौधरी, रामदास अठावले, एल मुरुगन, रामनाथ ठाकुर, सतीश दुबे और पवित्रा मार्गेरिटा के नाम शामिल हैं. इन सभी नेताओं की पीएम मोदी की कैबिनेट में जगह मिली है. इनमें से किसी भी नेता ने लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव नहीं लड़ा.