मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने मोबाइल पर वीडियो गेम खेलने के चक्कर में ऐसा खतरनाक कदम उठाया, जिससे उसका जीवन संकट में पड़ गया. गेम की लत में वह घर में पड़े लोहे के सामान को निगलने लगा था. मोतिहारी के चांदमारी मुहल्ले के रहने वाले युवक को पेट दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने एक्स-रे कराया, तब पता चला कि उसके पेट में लोहे की कई चीजें मौजूद है.
क्या कहा परिजनों नेः डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से चाकू, नेल कटर और चाबी का गुच्छा समेत कई सामान बाहर निकाला. परिजनों के अनुसार घर से छोटे-छोटे सामान गायब हो रहे थे, लेकिन किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये सब हो क्या रहा है. उनलोगों को शक हुआ था. युवक से पूछताछ की थी तो वह इंकार करता रहा. परिजनों ने बताया कि युवक पबजी गेम खेलने का आदी था. इसी लत के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया.