मुरादाबाद: जिले में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया हैं. यहां एक गो तस्कर को गोवंशीय पशु को काटते हुए लोगों ने पकड़ लिया. गोकशी के आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें भीड़ उसे पीटते हुए नजर आ रही है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. सोमवार देर रात उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने रात में ही पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द-ए-खाक करवा दिया. मृतक आरोपी के घर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया हैं.
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति में सोमवार की सुबह 3 बजे तीन लोगों द्वारा गोकाशी की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे लोगों ने तीन में से एक आरोपी को पकड़ लिया था. 2 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए. गोकशी की सूचना मिलने पर बजरंग दल संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. इसके बाद सभी के द्वारा गोकशी करने वाले शहीदन की बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी.
मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग: गोकशी के आरोपी की भीड़ की पिटाई के बाद मौत, पुलिस सुरक्षा में दफनाया गया शव - MOB LYNCHING IN MORADABAD
आरोपी ने अस्पताल में तोड़ा दम. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 31, 2024, 2:32 PM IST
|Updated : Dec 31, 2024, 4:01 PM IST
गोकशी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शहीदन को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. देर रात उसकी मौत हो गई. नगर निगम की टीम को बुलाकर गो अवशेष उठाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. साथ ही पुलिस सुरक्षा में मंगलवार की सुबह शहीदन के शव को कब्रिस्तान में दफन करवा दिया गया. परिजन व क्षेत्र के लोगों ने इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने के लिए इंकार कर दिया है.