जयपुर : रविवार रात को राजधानी के मालवीय नगर इलाके के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में 1st ईयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा गर्ल्स हॉस्टल के बाहर जख्मी हालत में मिली थी, जिसे जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से नाराज छात्र-छात्राओं ने अपना विरोध जताया है.
एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि छात्रा के पास से एक नोट मिला है. नोट की जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. मालवीय नगर SHO संग्राम सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने छात्रा के हॉस्टल के कमरे की तलाशी ली. उसके मोबाइल फोन की जांच करवाई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि घटना से पहले उसने आखिरी बार किससे बात की. इसके अलावा आसपास मौजूद स्टूडेंट्स और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या छात्रा किसी मानसिक तनाव या शैक्षणिक दबाव से गुजर रही थी.