राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

MNIT में 1st ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या, जेब से मिला नोट - MNIT STUDENT FOUND DEAD

जयपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा की मौत का मामला सामने आया है. उसके पास से नोट भी मिला है.

छात्रा ने की आत्महत्या
छात्रा ने की आत्महत्या (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 11:08 AM IST

Updated : Jan 20, 2025, 2:10 PM IST

जयपुर : रविवार रात को राजधानी के मालवीय नगर इलाके के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) में 1st ईयर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा गर्ल्स हॉस्टल के बाहर जख्मी हालत में मिली थी, जिसे जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से नाराज छात्र-छात्राओं ने अपना विरोध जताया है.

एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि छात्रा के पास से एक नोट मिला है. नोट की जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके. मालवीय नगर SHO संग्राम सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने छात्रा के हॉस्टल के कमरे की तलाशी ली. उसके मोबाइल फोन की जांच करवाई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि घटना से पहले उसने आखिरी बार किससे बात की. इसके अलावा आसपास मौजूद स्टूडेंट्स और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या छात्रा किसी मानसिक तनाव या शैक्षणिक दबाव से गुजर रही थी.

पढ़ें.कोटा में 10 दिन में आत्महत्या का चौथा मामला, JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान, परिजन ने करवाया नेत्रदान

कॉलेज छात्रों के मुताबिक MNIT में पढ़ रही 21 साल की छात्रा पाली जिले की रहने वाली थी और एमएनआईटी में बी.आर्क (आर्किटेक्ट) फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. छात्रा ने जुलाई-2024 में एमएनआईटी में बैचलर ऑफ आर्किटेक्ट में प्रवेश लिया था. वह कैंपस में स्थित हॉस्टल में एक कमरे में अकेली रहती थी. उसके पिता खंगाराम पूर्व सरपंच हैं, जबकि मां शिक्षिका हैं. यह घटना रविवार रात करीब 9:50 बजे की है. छात्रों ने आशंका जताई है कि ये हादसा हो सकता है. घटना की जानकारी मिलने पर छात्रा के परिजन जयपुर पहुंचे. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.

Last Updated : Jan 20, 2025, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details