झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Election 2024: मिथुन चक्रवर्ती की कट गयी जेब! जानें, क्या है पूरा मामला - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

धनबाद के निरसा विधानसभा चुनाव प्रचार करने एक्टर व बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे. इस दौरान भीड़ ने उनका पर्स चुरा लिया है.

mithun-chakraborty-purse-stole-during-election-rally-dhanbad
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2024, 6:26 PM IST

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को मिथुन चक्रवर्ती धनबाद जिला पहुंचे. इस दौरान वह निरसा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.

भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की सभा में काफी भीड़ थी. सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं रहने से भीड़ स्टेज तक पहुंच गई थी और किसी ने इनका पर्स ही चुरा लिया. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने मंच से ही उनके पर्स लौटाने की अपील लोगों से की.

मिथुन चक्रवर्ती का चुनावी सभा (ईटीवी भारत)

दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिये सभा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी. भीड़ को संभालने के लिए किसी तरह का कोई खास व्यवस्था नहीं थी और ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था. यही कारण है कि लोगों की भीड़ मंच तक पहुंच गई. लोग एक झलक पाने के लिए अपने मोबाइल फोन से फोटो ले रहे थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग धक्का-मुक्की तक करने लगे. इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी पॉकेट मार ने बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट से ही पर्स चोरी कर ली है.

जेब में पर्स नहीं रहने पर घटना की जानकारी मिथुन दा ने भाजपा नेताओं को दिया. मौके पर भाजपा नेताओं ने भरी मंच से पॉकेट मारों से मिथुन दा का पर्स वापस करने का भी अपील किया. इसके बाद भी मिथुय चक्रवर्ती का पर्स वापस नहीं मिल पाया है. जिसके कारण मिथुन चक्रवर्ती कार्यक्रम जल्द ही खत्म करके चले गए हैं.

सभा के बाद बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा झारखंड में बदलाव का दृश्य देख रहा हूं. मैने अपनी पहली फ़िल्म में एक आदिवासी का रोल किया था. जिसमें मेरा नाम 'घिनुवा' था, इस नाते झारखंड की आदिवासी जनता मुझे जरूर सपोर्ट करेगी और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी.

फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पिछले महीने 27 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान कोलकाता में पार्टी के एक कार्यक्रम में कथित रूप से एक बयान दिया था. जिसको लेकर उनके खिलाफ हाल में एफआईआर भी दर्ज की गई है. दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने कथित रूप आपत्तिजनक बयान दिया था. उसी बयान पर मिथुन ने पलटवार किया था.

इस बयान को लेकर मिथुन चक्रवर्ती को पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर धमकी देते हुए उनको 15 दिनों के अंदर माफी मांगने को कहा है. इस पर मिथुन दा ने कहा कि मैंने ऐसा कुछ भी नही कहा है, जिसके लिए मुझे माफी मांगनी पड़े. मैंने अपने जीवन में कभी हिन्दू-मुस्लिम के बीच किसी तरह का भी नफरत फैलाने वाला बयान नहीं दिया है. मेरे द्वारा दिए बयान को तोड़-मरोड़ का मीडिया में पेश किया गया है. उन्होंने कहा मैं कभी नहीं चाहुंगा कि मेरे बयान से पश्चिम बंगाल मे दंगा भड़के.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी देखेंगे गोड्डा का रिकॉर्ड विकास- सांसद निशिकांत दुबे

Jharkhand Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने घरों से निकलीं महिलाएं!

Jharkhand Assembly Election 2024: मतदान केंद्रों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग, संवेदनशील और बिहार सीमा पर सीआरपीएफ तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details