धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को मिथुन चक्रवर्ती धनबाद जिला पहुंचे. इस दौरान वह निरसा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अपर्णा सेन गुप्ता के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की सभा में काफी भीड़ थी. सुरक्षा व्यवस्था सही नहीं रहने से भीड़ स्टेज तक पहुंच गई थी और किसी ने इनका पर्स ही चुरा लिया. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने मंच से ही उनके पर्स लौटाने की अपील लोगों से की.
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिये सभा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी. भीड़ को संभालने के लिए किसी तरह का कोई खास व्यवस्था नहीं थी और ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था. यही कारण है कि लोगों की भीड़ मंच तक पहुंच गई. लोग एक झलक पाने के लिए अपने मोबाइल फोन से फोटो ले रहे थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग धक्का-मुक्की तक करने लगे. इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी पॉकेट मार ने बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती की पॉकेट से ही पर्स चोरी कर ली है.
जेब में पर्स नहीं रहने पर घटना की जानकारी मिथुन दा ने भाजपा नेताओं को दिया. मौके पर भाजपा नेताओं ने भरी मंच से पॉकेट मारों से मिथुन दा का पर्स वापस करने का भी अपील किया. इसके बाद भी मिथुय चक्रवर्ती का पर्स वापस नहीं मिल पाया है. जिसके कारण मिथुन चक्रवर्ती कार्यक्रम जल्द ही खत्म करके चले गए हैं.
सभा के बाद बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा झारखंड में बदलाव का दृश्य देख रहा हूं. मैने अपनी पहली फ़िल्म में एक आदिवासी का रोल किया था. जिसमें मेरा नाम 'घिनुवा' था, इस नाते झारखंड की आदिवासी जनता मुझे जरूर सपोर्ट करेगी और झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी.