नई दिल्ली : पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से एक दिन पहले बाबा रामदेव और पतंजलि के एमडी आचार्य बालकृष्ण ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर 'बिना शर्त' माफी मांगी है. रामदेव और बालकृष्ण दोनों ने शीर्ष अदालत को भरोसा दिया कि वे भविष्य में और अधिक सतर्क रहेंगे. हमेशा कानून का पालन करेंगे.
रामदेव और बालकृष्ण दोनों ने अपने हलफनामे में कहा कि 'पतंजलि विज्ञापन जारी होने पर खेद है. जो 21 नवंबर, 2023 के आदेश का उल्लंघन है.' उन्होंने 'बिना शर्त माफी' मांगी और इस बात पर जोर दिया कि दोनों का कभी भी शीर्ष अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने का इरादा नहीं था.
बालकृष्ण ने अपने नए हलफनामे में कहा, 'मैं यह सुनिश्चित करने का वचन देता हूं कि भविष्य में इस तरह के अपमानजनक विज्ञापन जारी नहीं किए जाएंगे. मैं पुष्टि करता हूं कि 27 फरवरी, 2024 के बाद कोई और आपत्तिजनक विज्ञापन जारी नहीं किया गया... मैं कथन के उपरोक्त उल्लंघन के लिए क्षमा चाहता हूं. मैं इस संबंध में अपनी और प्रतिवादी नंबर 5 (पतंजलि) की ओर से बिना शर्त माफी मांगता हूं. इस न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने का मेरा कभी कोई इरादा नहीं था. मैं कहता हूं कि भविष्य में ऐसी कोई चूक नहीं होगी. मैं हमेशा कानून की महिमा को कायम रखूंगा.' इससे पहले शीर्ष अदालत ने बालकृष्ण के हलफनामे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.
'भविष्य में इसे दोबारा नहीं दोहराया जाएगा' :रामदेव ने अपने हलफनामे में कहा, 'मैं इस अदालत के 21 नवंबर, 2023 के आदेश के पैरा 3 में दर्ज बयान के उल्लंघन के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं. मैं वचन देता हूं कि उक्त कथन का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा और ऐसे कोई समान विज्ञापन जारी नहीं किए जाएंगे. मैं 22 नवंबर, 2023 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं. मुझे इस चूक पर खेद है और आश्वासन देता हूं कि भविष्य में इसे दोबारा नहीं दोहराया जाएगा. मैं सदैव कानून की महिमा और न्याय की महिमा को बनाए रखने का वचन देता हूं.'
शीर्ष अदालत इस मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगी. 2 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने अपने हलफनामे में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा के संबंध में उनकी आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्हें एक सप्ताह के भीतर नए हलफनामे दाखिल करने का आखिरी मौका दिया था.
सुनवाई के दौरान पीठ ने शीर्ष अदालत के आदेशों के बावजूद भ्रामक विज्ञापनों के संबंध में पतंजलि द्वारा पेश की गई मौखिक माफी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण अदालत के आदेश की 'पूरी तरह से अवहेलना' कर रहे हैं. पतंजलि को अपने भ्रामक दावों के लिए 'पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.'