कैथल :हरियाणा के कैथल में सिख युवक को खालिस्तानी बताकर बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और बदमाशों का सुराग देने वालों के लिए 10 हजार रुपए के इनाम का भी ऐलान कर दिया गया है. साथ ही मामले में एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है. वहीं हरियाणा में पूरे मामले में सियासत भी शुरू हो गई है.
सिख युवक को खालिस्तानी बताकर मारपीट :कैथल में दो अज्ञात बदमाशों ने सिख युवक को खालिस्तानी बताते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार देर रात 9 बजे की है. डीसी रेजिडेंसी से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने सिख युवक के साथ मारपीट की. घटना में घायल सुखविंदर सिंह ने बताया कि वे देर रात अपनी गाड़ी से घर जा रहे थे, तभी रेलवे क्रॉसिंग पर अचानक दो युवक पीछे से आए और उन्होंने कहा कि खालिस्तानी जल्दी से अपनी बाइक आगे निकाल. इस पर सुखविंदर में कहा कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं. इसके बाद उनमें झगड़ा शुरू हो गया और दोनों युवकों ने पीछे से ईंट मारकर सुखविंदर सिंह को घायल कर दिया. तभी वहां से गुजर रहे जेजेपी नेता राजू ढुल ने आकर सिख युवक को बदमाशों से छुड़वाया और मौके पर पुलिस को कॉल करके घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
SIT गठन के साथ इनाम का ऐलान :वहीं मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर दिया गया है. साथ ही आरोपी युवकों के बारे में सुराग देने पर 10 हजार रुपए का इनाम देने का भी ऐलान कर दिया गया है. वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें जारी है. वहीं पूरे मामले में पर सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्ष ने पूरे मामले को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है. वहीं पूरे मामले पर पलटवार करते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा है कि हमारी विचारधारा पर कांग्रेस सवाल न उठाए. पहले वो अपना इतिहास देख ले. हमारी सिख पंथ के प्रति, सिख गुरुओं के प्रति और सिख विचार के प्रति अपार श्रद्धा है और पूरे मामले में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.