बठिंडा: त्यौहारों के मद्देनजर जहां बठिंडा पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं देर रात हुई घटना ने पंजाब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. देर रात बठिंडा के पॉश इलाके भारत नगर के एक चौक पर शरारती तत्वों ने राष्ट्रीय ध्वज को पेड़ से बांध दिया और फिर उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी.
राहगीर ने दी घटना की जानकारी
तिरंगे में आग लगाने से पहले पूरी घटना का वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. घटना का पता तब चला जब एक राहगीर ने इसकी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर थाना कैंट पुलिस और डीएसपी सिटी टू सरबजीत सिंह बराड़ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
डीएसपी सरबजीत सिंह बराड़ ने बताया कि किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि भारत नगर चौक पर राष्ट्रीय ध्वज में आग लगा दी गई है. उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों ने पहले तिरंगे झंडे पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और बाद में राष्ट्रीय ध्वज में आग लगा दी. पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि गंभीर अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.