पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक प्राइवेट ट्यूशन टीचर ने एक पांचवीं क्लास की छात्रा को बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. लड़की को गंभीर हालत में मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला नालासोपारा के ओसवाल नगर की है.
खबर के मुताबिक, मामला 5 अक्टूबर का बताया जा रहा है. छात्रा ट्यूशन क्लास के वक्त मौज-मस्ती कर रही थी. इसी एक मामूली सी वजह से ट्यूशन टीचरछोटी सी बच्ची से नाराज हो गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी. नालासोपारा के ओसवाल नगर की रहने वाली यह बच्ची पिछले सात दिनों से आईसीयू में मौत से जंग लड़ रही है. वहीं डॉक्टर लड़की की इलाज में जुटे हुए हैं. आरोपी टीचर का नाम रीना सिंह बताया जा रहा है. इस मामले में तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर टीचर को पुलिस ने नोटिस दिया है.
वहीं, इस घटना के काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी टीचर की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. खबर के मुताबिक, परिवार वालों को बच्ची के इलाज में प्रतिदिन 25 हजार रुपये का खर्च करना पड़ रह है. वहीं, आर्थिक तौर पर कमजोर होने के कारण पीड़ित परिवार वाले सामाजिक संगठन से मदद की मांग कर रहे हैं. साथ ही आरोपी महिला टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी परिवार वाले कर रहे हैं.