झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

देवघर में राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और दीपिका पांडेय ने किया उद्घाटन - Shravani Mela 2024 - SHRAVANI MELA 2024

Deoghar Shravani Mela 2024 started. देवघर श्रावणी मेले का उद्घाटन हो गया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री दीपिका पांडेय ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की. इस दौरान अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार के व्यापक इंतेजाम करने के निर्देश दिए गए.

Deoghar Shravani Mela 2024 started
मेले का उद्घाटन करते मंत्री (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 21, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Jul 21, 2024, 2:20 PM IST

देवघर:झारखंड के देवघरश्रावणी मेला की औपचारिक शुरुआत हो गई. देवघर के दुम्मा गेट पर रविवार को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय ने फीता काटकर श्रावणी मेला की शुरुआत की.

देवघर श्रावणी मेला की हुई शुरुआत (ईटीवी भारत)

मेले का उद्घाटन करने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बाबा धाम में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ उनके ठहरने और आराम की भी व्यापक व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. उन्होंने कहा कि पिछले साल करीब 55 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करने आए थे लेकिन इस बार की तैयारियों के अनुसार ऐसा लग रहा है कि इस साल करीब 75 लाख श्रद्धालु जलाभिषेक करने आएंगे.

मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने कहा कि वे जिला प्रशासन से अनुरोध और निर्देश देती हैं कि लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा धाम में किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखें. क्योंकि जिला प्रशासन जिस तरह से श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार करेगा, वैसी ही छवि पूरे झारखंड की बनेगी. सावन में झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से भी लोग जलाभिषेक करने आते हैं. इसलिए जरूरी है कि जिला प्रशासन के लोग श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें ताकि पूरे देश में झारखंड की छवि अच्छी बन सके.

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिले के उपायुक्त विशाल सागर के साथ-साथ देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, पर्यटन सचिव मनोज कुमार, डीडीसी नवीन कुमार, सिविल सर्जन रंजन सिन्हा विधायक नारायण दास समेत जिले के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Last Updated : Jul 21, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details