जयपुर : राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि विदेशी महिला के पेट से जन्मे बालक का भारत से कोई लेना देना नहीं है. दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष दुर्भाग्यवश एक विदेशी महिला के पेट से जन्मे बालक हैं. यही वजह है कि उन्हें भारत से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए वो कहते हैं कि भारतवासी मंदिर जाते हैं तो लड़कियां छेड़ने जाते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि भगवान राम से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में उनका भारत से क्या लगाव होगा? दिलावर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी की स्थापना ही विदेशियों ने की थी. यही कारण है कि विदेशियों के भाव विदेशियों की श्रद्धा हमेशा कांग्रेस में कूट-कूटकर भरी रही है.
दरअसल, राज्य की भजनलाल सरकार गांधी वाटिका को आगामी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन शुरू करने जा रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल्यों को सकारात्मक ढंग से आगे बढ़ने के लिए शुरू हो रही गांधी वाटिका का अवलोकन व व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर गांधी वाटिका पहुंचे. गांधी वाटिका में खामियों को को देख दिलावर ने कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अपने आप को राजस्थान का गांधी कहलाने वाले पूर्व सीएम ने गांधी के काम से भी भ्रष्टाचार का खेल खेला. मैंने चित्रों को देखा, उन विदेशियों का जिन्होंने हमारे ऊपर राज किया, उनका यहां महिमा मंडन किया गया है.
दिलावर ने कहा कि गांधी वाटिका में भगवान राम के बारे में कोई चर्चा नहीं है. यहां महाराणा प्रताप के बारे में कोई चर्चा नहीं है. नाम तो इसका ठीक है, लेकिन जिस तरीके से गांधी के नाम का इस्तेमाल किया गया है, वैसा इस वाटिका में कुछ नहीं है. दिलावर ने कहा कि गांधी के नाम का पूरा उपयोग किया गया है, जबकि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी इन कांग्रेसी नेताओं का गांधी से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस के लोग गांधी जी की संतान नहीं हैं. चाहे सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी. सब ने उनके नाम का प्रयोग करके देश को भ्रमित करने का प्रयास किया है.