उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

हमीरपुर में ट्रक से टकराई हिमाचल प्रदेश की बस: महाकुंभ से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत; 10 की हालत गंभीर - BUS ACCIDENT HAMIRPUR

यूपी के हमीरपुर में श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रक से टकरा गई. सभी श्रद्धालु महाकुंभ से लौटकर हिमाचल जा रहे थे.

हमीरपुर में ट्रक से टकराई हिमाचल प्रदेश की बस.
हमीरपुर में ट्रक से टकराई हिमाचल प्रदेश की बस. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 11:36 AM IST

हमीरपुर:प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर घायल हैं. घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 6 बजे की है. हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम लग गया.

जानकारी के मुताबिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 128 के पास शनिवार सुबह बालू लदे ट्रक से मिनी बस टकरा गई. मिनी बस में हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालु थे, जो प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रहे थे. हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. दो की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. बाकी 8 घायलों का इलाज राठ में ही कराया जा रहा है.

हिमाचल के कांगड़ा जिले के रहने वाले हैं श्रद्धालु:सभी श्रद्धालु हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद में थाना बैजनाथ के गांव चड़ियार के रहने वाले हैं. इस हादसे में मिनी बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. मौके पर ही दो श्रद्धालुओं 60 वर्षीय निर्मला उर्फ गुड्डी देवी पत्नी प्रीतम राणा और 55 वर्षीय सुरेंद्र राणा की मौके पर ही मौत हो गई है.

इसके अलावा 62 वर्षीय सुदर्शन, 45 वर्षीय विपुल शर्मा, 50 वर्षीय जीवना देवी, 60 वर्षीय सुदेश कुमारी पत्नी राजेंद्र शर्मा, 65 वर्षीय सुनील कुमारी पत्नी वख्तावल, 56 वर्षीय कुसुम लता पत्नी अनिल, 60 वर्षीय चंदी पत्नी स्व. स्वरूप राणा, 50 वर्षीय अंजूबाला पत्नी सुरेंद्र राणा, 43 वर्षीय अंजना कुमारी पत्नी अनिल शर्मा, 55 वर्षीय रक्षा देवी पत्नी अर्जुन राणा, 68 वर्षीय शीलारानी पत्नी अशोक कुमार और 65 वर्षीय तंबो देवी पत्नी शांतिस्वरूप शर्मा घायल हो गई हैं.

दो की हालत गंभीर, उरई मेडिकल कॉलेज रेफर:पुलिसे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में शीला रानी और तंबो देवी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है. हादसा ड्राईवर को झपकी लगने की वजह से हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही थाना राठ पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई. सभी घायलों को राठ सीएचसी लाया गया.

एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मिनी बस में चालक सहित 13 लोग सवार थे. हादसे में चालक सहित दो की मौत हो गई है. 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है. एक्सीडेंट की सूचना परिजनों को भी दी गई है.

यह भी पढ़ें: आगरा में छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में ले जाकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल करके 1.50 लाख रुपये वसूले - AGRA STUDENT RAPE

ABOUT THE AUTHOR

...view details