दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के कोयला खदान में भरा पानी, फंस गए एक दर्जन से ज्यादा मजदूर, रेस्क्यू टीम को भेजा गया - MINERS TRAPPED INSIDE COAL MINE

असम के दीमा हसाओ जिले में स्थित एक कोयला खदान में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर फंस गए हैं. राहत बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही है.

-Miners trapped inside coal mine in Assam's Dima Hasao
असम के कोयला खदान में फंसे मजदूर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 7:44 PM IST

गुवाहाटी: असम के दीमा हसाओ जिले में सोमवार को एक कोयला खदान में 10 से 15 मजदूर फंस गए. खबर के मुताबिक, खदान में पानी भर जाने की वजह से इतनी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई. जबकि यह घटना जिले के उमरंगशू के अंतर्गत तीन किलो इलाके में स्थित कोयला खदान में हुई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने कहा कि सुबह करीब 9 बजे कम से कम 27 मजदूर खदान के अंदर गए थे.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उमरंगशू के कोयला खदान हादसे को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि, अभी तक फंसे हुए मजदूरों की सही संख्या और स्थिति अज्ञात है. उन्होंने कहा कि, डीसी, एसपी और उनके सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. सीएम ने कहा कि, 'ईश्वर से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना कर रहा हूं.'

असम के कोयला खदान में 10 से 15 मजदूर फंसे (ETV Bharat)

सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि, 'हमने चल रहे बचाव अभियान में सेना की सहायता का अनुरोध किया है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) भी मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.'

दीमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक मयंक झा ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि, लेकिन इस घटना पर अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. विस्तृत जानकारी का अभी भी इंतजार है. वहीं, कोयला खदान में मजूदूरों के फंसने की घटना पर एसपी ने कहा कि, कोयला मील उमरंगशो के अंदर बहुत दूर स्थित है. उन्होंने कहा कि, मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को भेजा गया है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि, सोमवार सुबह करीब 9 बजे कम से कम 27 मजदूर खदान के अंदर गए थे. उन्होंने कहा कि, कुछ मजदूर पानी के तेज बहाव के कारण बाहर निकलने में सफल रहे. इस दौरान खदान में पानी भर गया. दीमा हसाओ जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों ने कहा कि, फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए होजई जिले से एसडीआरएफ की एक टीम कल मौके पर पहुंचने की संभावना है, जबकि जिला प्रशासन ने सेना की मदद भी मांगी है.
ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के रहने वाले दंपती ने बेंगलुरु में अपने दो बच्चों को दिया जहर, फिर खुद भी कर ली सुसाइड

ABOUT THE AUTHOR

...view details