नागपुर:भगवान श्रीरामलला को अयोध्या में विराजमान हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. श्री रामलला के राज्याभिषेक के भव्य और दिव्य कार्यक्रम को दुनिया ने अपनी खुली आंखों से देखा और अनुभव किया. जिसके बाद अब हर दिन लाखों की संख्या में श्रीराम भक्त अयोध्या जा रहे हैं. श्री राम के मनमोहक बाल रूप को अपनी आखों में कैद करने के लिए आज हर कोई अयोध्या शहर की यात्रा कर रहा है. ट्रेन, बस या हवाई जहाज के रास्ते श्रद्धालु हर रोज अयोध्या पहुंच रहे हैं.
इस बीच हैदराबाद के पास शमशाबाद से दो ऐसे भी राम भक्त हैं जो आंखों पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं. जी हां, इनकी यात्रा काफी अलग है और असामान्य है. बता दें, पेशे से ये दोनों जादू दिखाने का (जादूगर) काम करते हैं.
दरअसल, दोनों जादूगरों के नाम मारुति जोशी और रामकृष्ण हैं. वह हैदराबाद के पास शमशाबाद के रहने वाले है. जब उनसे पूछा गया कि आंखों पर पट्टी बांधकर अयोध्या जाने और दोपहिया वाहन चलाने के पीछे क्या कारण है, तो उन्होंने कहा कि हमारी यह यात्रा लोगों के लिए मिसाल बनेगी. उन्होंने कहा 'जब शरीर के सभी अंग और इंद्रियां ठीक से काम कर रही होती हैं, तो कई बार लोग सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं. इससे सड़क पर चलने वाले कई लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है.