श्रीनगर: उत्तर प्रदेश के कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नेम प्लेट लिखने की अनिवार्यता वाले आदेश के कारण देश की सियासत में हड़कंप मचा हुआ है. दुकानों पर नेमप्लेट वाले फैसले पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है. वहीं जम्मू कश्मीर की पुर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती ने यूपी सरकार के हालिया आदेश के खिलाफ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. महबूबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी और केंद्र सरकार भारतीय संविधान को नष्ट करने का प्रयास कर रही है.
कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद, महबूबा का तंज
बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्गों पर पड़ने वाली दुकानों और रेहड़ी के आगे नेम प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है. जिसको लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस फैसले को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस मुद्दे पर पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रतिक्रिया दी है.