नई दिल्ली : मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का कहना है कि हर देश और राज्य में कोई न कोई परेशानियां या दिक्कतें हैं, इसके बावजूद आज भारत तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भारत ने हर क्षेत्र में काफी तरक्की और विकास किया है. 10 साल पहले जो भारत था, आज काफी बदल चुका है. हमारा भारत काफी बदल गया है, लेकिन अगर हम हर बात को नकारात्मक सोच और दृष्टि से देखेंगे तो हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में अगर देखें तो भारत काफी आगे बढ़ा है.
राहुल गांधी के भारत में सिखों के पगड़ी और कड़ा पहनने की स्वतंत्रता के संबंध में बयान पर मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि हमारे राज्य में भी बहुत अल्पसंख्यक हैं लेकिन सभी आराम से रहते है हैं. किसी को कभी ऐसी कोई दिक्कत नहीं हुई.
मेघालय में बड़ी संख्या में क्रिश्चियन अल्पसंख्यक हैं क्या लोगों द्वारा ऐसा कभी महसूस किया. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में सभी अपनी संस्कृति और परंपराओं का पालन करते हैं और मिलकर रहते हैं. कभी कोई भेदभाव जैसा नहीं दिखा और ऐसी ही हमारे भारत की भी संस्कृति है.