वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित किया. मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पर पहुंचे. यहां मातृ शक्ति वंदन कार्यक्रम में 25000 से ज्यादा महिलाएं मौजूद रहीं.
यहां पीएम मोदी ने कहा कि गंगा ही अब हमार माई हैं. मैंने इसलिए कहा था कि मां गंगा ने पहले मुझे काशी बुलाया था, अब मुझे गोद ले लिया है. कांग्रेस-सपा ने महिलाओं की असुरक्षा, उपेझा की. कहा कि इंडी गठबंधन महिला विरोधी है. ये महिलाओं को आरक्षण का विरोध करते हैं. जब इनकी सरकार आती है तो महिलाओं का जीना दूभर हो जाता है. सपा की सरकार में बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. बेटियों को पढ़ाई छोड़कर घर बैठना पड़ता था. सपा वाले बेशर्मी से कहते थे, लड़के हैं गलती हो जाती है. आज सपा के लड़के गलती करके दिखाएं, योगी की सरकार उनका वो हाल करेगी कि उन्होंने सोचा भी नहीं होगा.
पीएम ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. कहा कि मेरी सरकार में 11 करोड़ा टायलेट बनाए गए हैं. माताओं-बहनों के लिए इज्जत घर बनाया है. कहा कि लोग इसका मजाक उड़ाते थे. मोदी ने गरीब से गरीब महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए. मोदी ने करोड़ों पीएम आवास, 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए, रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर करवाई. अब महिलाएं भी संपत्ति की मालकिन बन रही हैं. कहा कि यही मेरा मिशन था, यही मेरी सोच थी.
पीएम ने महंगाई पर कांग्रेस को घेरा. कहा कि कांग्रेस सरकार की पहचान एक गाने से होती है - महंगाई डायल खाय जात है. कांग्रेस सरकार होती तो आज आपकी रसोई का बजट तीनगुना बढ़ चुका होता. लेकिन मोदी लगाातर प्रयास करता है कि खर्चे कम हों और आपकी बचत हो. हर परिवार के साल में 12 हजार रुपये बच रहे हैं. बनारस में करीब 40 हजार घरों से अब पाइप से गैस की सप्लाई होती है. बहुत जल्द 80 हजार को मिलेगी. इससे भी बचत बढ़ेगी.
कहा कि पिछले 10 साल में बनारस के तीन लाख से ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है. यह छोटा काम नहीं है. इसमें कम से कम 10 हजार का खर्च होता है. दोनों आंखों का 20 हजार. मैंने पैसा बचाने का पवित्र काम किया. 100 रुपये की दवा 10 रुपये 20-15 में मिल जाती है. इससे भी पैसा बचा है.
कहा कि यहां बनारस में 90 हजार से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए 6 हजार सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराए. आयुष्मान भारत योजना से बनारस के सवा लाख लोगों ने मुफ्त इलाज करवाया है. कहा- आपका बेटा जब दिल्ली में बैठा तो तय किया कि अब किसी मां को पीड़ा नहीं सहनी होगी. अस्पताल का पूरा खर्चा मोदी उठाएगा. 70 साल से ऊपर के जो भी लोग होंगे, अब उनके खर्चे अस्पताल में खर्च की जिम्मेदारी अब आपके बेटे मोदी की होगी. आप अपना आयुष्मान कॉर्ड बनवाइए. बाकी मोदी पर छोड़िए.