दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धार्मिक समारोह में हादसा: पंडाल गिरने से दो लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल - mata jagrata pandal collapses

Mata jagrata pandal collapses, पंजाब के लुधियाना में माता के जगराते के बने पंडाल के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

Two people died due to the collapse of the pandal
पंडाल गिरने से दो लोगों की मौत (ETV Bharat)

लुधियाना : लुधियाना में माता के जगराते के दौरान हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा बीती रात हुआ. हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज हवा चलने पर स्टेज के पीछे लगी ग्रिल अचानक गिर गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इसके बाद पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

हादसा लुधियाना के सिख गोबिंद गोदाम मंदिर के पास हुआ. इस दौरान पूरी संगत माता के प्रसाद में लीन थी, तभी अचानक तेज हवा चली और पलक झपकते ही पंडाल गिर गया. घायलों में अधिकतर बच्चे बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, मंदिर कमेटी ने इस हादसे पर खेद जताया है.

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी के हालात पैदा हो गए. बता दें कि नवरात्रि में जागरण का आयोजन किया जाता है और इस दौरान माता का गुणगान किया जाता है. इसी के चलते पंडाल को सुंदर सजाया जाता है. इसमें लोग शामिल होकर अपनी हाजिरी लगाते हैं.

ये भी पढ़ें - पुणे में उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details