लुधियाना : लुधियाना में माता के जगराते के दौरान हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हादसा बीती रात हुआ. हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज हवा चलने पर स्टेज के पीछे लगी ग्रिल अचानक गिर गई और कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इसके बाद पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
हादसा लुधियाना के सिख गोबिंद गोदाम मंदिर के पास हुआ. इस दौरान पूरी संगत माता के प्रसाद में लीन थी, तभी अचानक तेज हवा चली और पलक झपकते ही पंडाल गिर गया. घायलों में अधिकतर बच्चे बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर, मंदिर कमेटी ने इस हादसे पर खेद जताया है.