उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

चिनहट इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर लूटने वाले मास्टरमाइंड का एनकाउंटर, दो बदमाश ढेर - ENCOUNTER OF BANK THEFT MASTERMIND

यूपी पुलिस ने लखनऊ-गाजीपुर में किया एनकाउंटर, सेंध लगाकर चुराए थे करोड़ों के जेवरात-सामान, बिहार के रहने वाले थे मारे गए बदमाश

बैंक चोरी का मास्टरमाइंड एनकाउंटर में ढेर.
बैंक चोरी का मास्टरमाइंड एनकाउंटर में ढेर. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 8:16 AM IST

Updated : 24 hours ago

लखनऊ/गाजीपुर : चिनहट लखनऊ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. दोनों बदमाशों का एनकाउंटर लखनऊ और गाजीपुर में हुआ है. दोनों बदमाश बिहार में मुंगेर के रहने वाले थे.

यूपी में एनकाउंटर : बैंक चोरी में शामिल दो आरोपी ढेर. (Video Credit : ETV Bharat)

एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि बैंक में चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया रहा था. इसी दौरान लखनऊ बैंक चोरी में शामिल आरोपियों के किसान पथ से गुजरने की सूचना मिली थी. सोमवार रात चिनहट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की और बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई. उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी की पहचान 25 हजार इनामी बदमाश सोबिंद कुमार के रूप में हुई है. सोबिंद के पास से भारी मात्रा में समान बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक सोबिंद बिहार में मुंगेर का रहने वाला था.

वहीं, गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार तड़के बैंक चोरी शामिल में सन्नी दयाल को ढेर कर दिया. एसपी गाजीपुर डॉ. इरज राजा के अनुसार चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज को मुंह बांधे बाइकसवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास किया. दोनों बिहार बोर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे. पीछा करने के दौरान दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में सन्नी दयाल मारा गया. सन्नी दयाल के पास से ज्वेलरी और नकदी भी बरामद हुई है.

बता दें, शनिवार को चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध मार कर 42 लॉकर्स साफ किए गए थे. बैंक में चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. यह भी सामने आया था कि चोर लगभग एक घंटे से अधिक समय तक बैंक के अंदर मौजूद रहे. रविवार सुबह बैंक बंद होने के कारण जानकारी नहीं मिल पाई. दोपहर में आसपास के लोगों ने बैंक के पीछे की दीवार कटी देखी और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद रविवार देर रात पुलिस ने चोरी करने वाले तीन बदमाशों को चिनहट के लौलाई गांव के पास गिरफ्तार किया था. इसमें एक बदमाश अरविंद से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. जिसमें आरोपी घायल हुआ था. इस दौरान पुलिस ने बिहार के मुंगेर निवासी अरविंद, बलराम और कैलाश बिंद को गिरफ्तार कर करीब एक किलो सोना बरामद कर लिया था. इस दौरान अरविंद के साथी दूसरी कार में सवार बदमाश फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की चिनहट ब्रांच में सेंध, 30 लॉकर्स तोड़कर करोड़ों के जेवरात-सामान ले गए चोर - LUCKNOW NEWS

यह भी पढ़ें : लखनऊ में व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश अतीब पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - criminal Ateeb arrested - CRIMINAL ATEEB ARRESTED

Last Updated : 24 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details