लखनऊ/गाजीपुर : चिनहट लखनऊ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. दोनों बदमाशों का एनकाउंटर लखनऊ और गाजीपुर में हुआ है. दोनों बदमाश बिहार में मुंगेर के रहने वाले थे.
एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि बैंक में चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया रहा था. इसी दौरान लखनऊ बैंक चोरी में शामिल आरोपियों के किसान पथ से गुजरने की सूचना मिली थी. सोमवार रात चिनहट पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी की और बदमाशों को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई. उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी की पहचान 25 हजार इनामी बदमाश सोबिंद कुमार के रूप में हुई है. सोबिंद के पास से भारी मात्रा में समान बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक सोबिंद बिहार में मुंगेर का रहने वाला था.
वहीं, गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार तड़के बैंक चोरी शामिल में सन्नी दयाल को ढेर कर दिया. एसपी गाजीपुर डॉ. इरज राजा के अनुसार चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज को मुंह बांधे बाइकसवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों ने पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास किया. दोनों बिहार बोर्डर की ओर तेज गति से भागने लगे. पीछा करने के दौरान दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में सन्नी दयाल मारा गया. सन्नी दयाल के पास से ज्वेलरी और नकदी भी बरामद हुई है.