दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'जन्नत' से आई नई तस्वीर! पटनीटॉप में पहाड़ बर्फ से ढके, पर्यटकों को कर रहे आकर्षित - PATNITOP AND NATHATOP SNOWFALL

बर्फबारी का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पटनीटॉप और नत्थाटॉप पहुंच रहे हैं.

बर्फबारी
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की तस्वीर (AFP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 3:34 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. वहीं, भारी संख्या में पहुंचे पर्यटक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पटनीटॉप और नत्थाटॉप में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. बर्फ की मोटी परत से ढके ये मनोरम स्थान प्रकृति प्रेमियों और रोमांच के शौकीनों के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गए हैं.

भीड़-भाड़ और शोरगुल से बचने के लिए पटनीटॉप में जादुई माहौल का आनंद लेने के लिए देश भर से पर्यटक इन शांत स्थानों पर आ रहे हैं. जम्मू कश्मीर में स्नोबॉल खेलने, बर्फ के आदमी बनाने और Snow से ढके दृश्यों को लोग अपने कैमरों में कैद करते दिखाई दिए.

पटनीटॉप में पहाड़ बर्फ से ढके (ETV Bharat)

कई लोगों ने कहा कि उन्होंने पहले कभी इतनी भारी बर्फबारी नहीं देखी थी. एक उत्साहित पर्यटक ने कहा, 'यह पहली बार है जब हमने इतनी बर्फबारी देखी है. यह कभी नहीं भुलने वाला पल है. हम ऐसी सुंदरता देखकर बहुत खुश हैं.' पटनीटॉप और नत्थाटॉप के लुभावने दृश्यों ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

एक पर्यटक ने कहा ,'यहां बर्फबारी एक सपने की तरह है और नजारा किसी जादुई अनुभव से कम नहीं है.' पर्यटन में इस उछाल ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति दी है. क्षेत्र के होटल और खाने-पीने की दुकानों में चहल-पहल है. पर्यटक इस क्षेत्र की मेहमाननवाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. पर्यटकों द्वारा सर्दियों की छुट्टियों का भरपूर आनंद लेने के कारण ट्रैवल ऑपरेटर और स्थानीय व्यवसाय फल-फूल रहे हैं. जम्मू कश्मीर के इन बर्फीली वादियों में लोग एक अलग ही अनुभव महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: घाटी में बारिश और बर्फबारी के आसार, जानें कब

ABOUT THE AUTHOR

...view details