चमोली:उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तमाम जगहों पर भूकटाव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई जगहों से पहाड़ दरकने की खौफनाक तस्वीर सामने आ रही हैं, आने वाले दिनों में ऐसी तस्वीरें अक्सर देखने को मिल सकती हैं. वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाताल गंगा लंगसी टनल के पास भारी भूस्खलन हुआ है. पूरा पहाड़ सड़क पर आ गिरा जिससे हाईवे बाधित हो गया है. जोशीमठ से सामने आए लैंडस्लाइड के दो वीडियो के बाद भूस्खलन का ये वीडियो बेहद डरा देने वाला है. ये भूस्खलन इतना विशाल था कि धुएं का गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया.
लगातार हो रही बारिश के बाद हुई तेज धूप से पाताल गंगा लंगसी के पास अचानक से पहाड़ी पर भारी भूस्खलन हो गया. इस घटना के बाद बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को फिलहाल पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है. हाईवे को आवाजाही के लिए खोलने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर पोकलैंड मशीन भेजी गई है.