उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

WATCH: चमोली में पातालगंगा लंगसी टनल के पास पहाड़ी दरकने का खौफनाक वीडियो, ऋषिकेश-बदरीनाथ NH बाधित - Massive Landslide in Chamoli - MASSIVE LANDSLIDE IN CHAMOLI

Uttarakhand Landslide Video उत्तराखंड में पहाड़ दरकने का खौफनाक वीडियो सामने आया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पाताल गंगा लंगसी के पास पहाड़ दरक गया. वहीं भूस्खलन का जो वीडियो सामने आया है, वो काफी भयावह था. वहीं भूस्खलन से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया.

Massive Landslide in Chamoli
ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन. (Chamoli Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 2:26 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 3:31 PM IST

पल भर में भरभरा कर गिरी पहाड़ी (वीडियो-ईटीवी भारत)

चमोली:उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तमाम जगहों पर भूकटाव और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई जगहों से पहाड़ दरकने की खौफनाक तस्वीर सामने आ रही हैं, आने वाले दिनों में ऐसी तस्वीरें अक्सर देखने को मिल सकती हैं. वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाताल गंगा लंगसी टनल के पास भारी भूस्खलन हुआ है. पूरा पहाड़ सड़क पर आ गिरा जिससे हाईवे बाधित हो गया है. जोशीमठ से सामने आए लैंडस्लाइड के दो वीडियो के बाद भूस्खलन का ये वीडियो बेहद डरा देने वाला है. ये भूस्खलन इतना विशाल था कि धुएं का गुबार पूरे क्षेत्र में फैल गया.

लगातार हो रही बारिश के बाद हुई तेज धूप से पाताल गंगा लंगसी के पास अचानक से पहाड़ी पर भारी भूस्खलन हो गया. इस घटना के बाद बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब जाने वाले यात्रियों को फिलहाल पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है. हाईवे को आवाजाही के लिए खोलने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. मौके पर पोकलैंड मशीन भेजी गई है.

चमोली पुलिस उपाध्यक्ष अमित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बदरीनाथ हाईवे पाताल गंगा के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर जा गिरा, जिससे हाईवे पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. सुरक्षा की दृष्टि से बदरीनाथ जाने और आने वाले यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है. चमोली पुलिस की ओर से मार्गों को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दिया जा रहा है. बता दें उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से पहाड़ दरक रहे हैं और कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-जोशीमठ में एक दिन में एक ही जगह पर दो बार हुआ लैंडस्लाइड, बदरीनाथ एनएच पर मंडराया खतरा!

Last Updated : Jul 10, 2024, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details