नई दिल्ली:दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में रविवार तड़के फर्नीचर मार्केट में एक बिल्डिंग में लगी आग की वजह से दम घुटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि न हीं मौके पर अब तक फैक्ट्री के मालिक आए हैं और ना ही उन्होंने घटना की जानकारी देकर दुख ही प्रकट किया. इन लोगों को सुबह 8 बजे के करीब किसी और ने जानकारी देकर घटना के बारे में बताया. पुलिस के मुताबिक, आग को बुझा लिया है. दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
दिल्ली के कीर्ति नगर में बड़ी फर्नीचर मार्केट में लगी आग:दरअसल, दिल्ली के कीर्ति नगर में बड़ी फर्नीचर मार्केट है, यहां लड़की के कई बड़े गोदाम हैं. शनिवार की रात यहां लकड़ी के सामान में भीषण आग लग गई. जिस दौरान कमरे में सो रहे दो लोग बाहर नहीं निकल पाए. और कमरे में धुंआ भर जाने से उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई.वेस्ट जिले के कीर्ति नगर थाना इलाके में एक बिल्डिंग की छत पर आग लगने का मामला सामने आया है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इस बिल्डिंग में सोफे के कवर बनाने का काम होता था. हालांकि आग सिर्फ छत पर ही लगी थी.
3 नवंबर की सुबह 4:30 बजे के करीब लगी आग :वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर की सुबह 4:30 बजे के करीब आग लगने की कॉल पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिली थी, जिसके बाद आग की स्थिति को देखते हुए सात फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद बिल्डिंग की जांच की गई तो छत का रूम अंदर से बंद था. जिसे तोड़ने के बाद जांच के दौरान दो लोगों की डेड बॉडी मिली.
मरने वाले दो लोगों में एक यूपी और एक बिहार के रहने वाले : मृतकों की पहचान अतुल राय उम्र 45 साल और वह यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले थे और मजदूर के तौर पर काम करते थे और इसी बिल्डिंग में सोते थे. जबकि दूसरे व्यक्ति की पहचान नंदकिशोर के रूप में हुई जो गया बिहार के रहने वाले थे और उनकी उम्र 65 साल थी .वह सामान ढोने का काम करते थे. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करवाई गई जिससे यह पता चल सके की आग लगने की वजह क्या थी. हालांकि शुरुआती जानकारी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.