गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर से आग का तांडव देखने को मिला है. यहां पर बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लग गई है. आग इतनी ज्यादा फैल गई है कि पिछले कई घंटों से आग को बुझाने की कोशिशें जारी है लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
कूड़े के पहाड़ में भीषण आग :जानकारी के मुताबिक आज सुबह 5 बजे गुरुग्राम के बंधवाड़ी में कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लग गई. आग की लपटों को निकलते हुए देखकर मामले की ख़बपर दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों की मेहनत के बावजूद अब तक कूड़े के पहाड़ में धधक रही आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल कर्मियों की माने तो तकरीबन एक दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद है, लेकिन कूड़े के पहाड़ में आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल विभाग के मुताबिक आग पर काबू पाने में अभी काफी वक्त लग सकता है. साथ ही बताया जा रहा है कि और भी कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है.