आगरा : ताजनगरी के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित नगला किशनलाल में दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. शुक्रवार आधी रात शाॅर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया. भीषण आग लगने से मकान मालिक जिंदा जल गया.
आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. बमुश्किल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हादसे के समय मकान मालिक घर में अकेला था. उसकी पत्नी और बच्चे हाथरस में गेहूं की कटाई के लिए गए थे. बता दें कि, घटना ट्रांस यमुना थाने के नगला किशनलाल की है. 45 वर्षीय सत्य प्रकाश का मकान है. सत्य प्रकाश के परिवार में पत्नी रजनी और तीन बच्चे हैं. शुक्रवार को रजनी अपने तीन बच्चों को लेकर हाथरस चली गई थी. रजनी गांव में गेहूं की कटाई कराने गई थी. घर पर शुक्रवार रात सत्य प्रकाश घर में अकेला था. शुक्रवार देर रात मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
आग की लपटें देखकर दमकल को दी सूचना :स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि, जब आंख खुली तो मकान से आग की लपटें और धुआं उठता दिखा. यह देखकर पहले लोग आग पर काबू करने में जुट गए लेकिन, आग विकराल होती चली गई. देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया. आग की लपटों और धुएं के गुबार में सत्य प्रकाश फंस गया. इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. जब फायर बिग्रेड की टीम मकान के अंदर पहुंची तो कमरे में सत्य प्रकाश का जला हुआ शव मिला था.