पानीपत : हरियाणा के पानीपत में धागा बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद देखते ही देखते फैक्ट्री आग के गोले में तब्दील हो गई. आग बुझाने की कोशिशें जारी है.
फैक्ट्री में लगी भीषण आग :पानीपत के सेक्टर 25 स्थित धागा बनाने की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई है. देखते ही देखते आग फैलती चली गई और पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई. आग इतनी ज्यादा थी कि आसमान में काला धुआं दूर से ही देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर फंस गए थे. आग लगने की ख़बर दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी गई. इसके बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया.
आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी :पानीपत के सेक्टर 25 में आदर्श लूमटेक्स के नाम से ये धागा बनाने की फैक्ट्री है. दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटी हुई है. फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है.