दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : राजकोट के गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख - Massive fire in rajkot

Massive Fire In Rajkot, गुजरात के राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग जाने से 25 लोगों की मौत हो गई है. राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. हादसे पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है.

Many people died in a massive fire in the game zone of Rajkot.
राजकोट के गेम जोन में भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 25, 2024, 8:19 PM IST

राजकोट:गुजरात के राजकोट में शनिवार को नाना मावा रोड पर स्थित टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग जाने से 25 लोगों की मौत हो गई. आग ने धीरे-धीरे ने पूरे गेमजोन परिसर को चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड के द्वारा 10 से 12 लोगों को बचाया गया है. मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने छोटे बच्चों सहित अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं ईश्वर से बचाए गए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.

बता दें कि आग लगने से पूरे इलाके चीख-पुकार मच गई. आग इतनी भीषण है कि एक किलोमीटर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. राजकोट में लगी भयानक आग में लोगों की मौत पर गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दुख व्यक्त किया है. शव इतना जल गए हैं कि उनकी पहचान संभव नहीं है. अब डीएनए जांच के जरिए उनकी पहचान की जाएगी.

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राजकोट (गुजरात) के गेम जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुःखी है. इस हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात कर जानकारी ली है. प्रशासन राहत व बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज प्रदान करवा रहा है. इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि हमारी संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजकोट में दुखद आग की घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई. बचाव कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि आग नियंत्रण में है. हम यथासंभव अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक, लगभग 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. गेमिंग जोन का स्वामित्व युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे जो मौतें हुई हैं, आगे की जांच तब होगी जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स में पोस्ट कर कहा है राजकोट, गुजरात में एक मॉल के गेमिंग ज़ोन में लगी भयंकर आग से मासूम बच्चों समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें और, गुजरात सरकार एवं प्रशासन से अपेक्षा है कि वो इस घटना की विस्तृत और निष्पक्ष जांच कर सभी शोकसंतप्त परिवारों को शीघ्र न्याय दिलवाएं.

राजकोट के गेमिंग जोन में लगी आग पर भाजपा विधायक दर्शिता शाह ने कहा कि आज राजकोट में बहुत दुखद घटना घटी है. राजकोट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक गेम ज़ोन में आग लगने से बच्चों की मृत्यु हुई है. बचाव दल की पूरी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचा सके. सरकार मामले पर कार्रवाई करेगी लेकिन अभी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाना है. शक्तिसिंह गोहिल के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है.

ये भी पढ़ें - ठाणे केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई, आरोपी नासिक से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details