डोईवाला: मेजर प्रणय नेगी का शव जैसे ही डोईवाला के भानियावाला में उनके घर लाया गया तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. मेजर प्रणय नेगी सिर्फ 36 साल में दुनिया छोड़ गए. उनको देश के साथ ही पूरे उत्तराखंड में नमन किया गया. मेजर को अंतिम विदाई देने के लिए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला के साथ ही इलाके के लोग और सेना के जवान मौजूद थे.
मेजर प्रणय नेगी का हरिद्वार में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर देख नम हुई आंखें - Martyr Major Pranay last rites
Martyr Major Pranay's last rites in Haridwar लेह में हुए निधन के बाद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर उनके घर डोईवाला लाया गया है. इस मौके पर शोक की लहर दौड़ गई. मेजर का हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान देशभक्ति के नारों से आसमान गुंजायमान हो गया.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 2, 2024, 11:34 AM IST
|Updated : May 2, 2024, 12:44 PM IST
बता दें कि डोईवाला के भानियावाला के रहने वाले मेजर प्रणय नेगी का 29 तारीख की रात को लेह में अचानक तबीयत खराब होने के कारण निधन हो गया था. इसकी दुःखद सूचना परिजनों को 30 अप्रैल की सुबह को मिली. इस सूचना से पूरे डोईवाला में शोक की लहर दौड़ गई थी. प्रणय नेगी मेजर के पद पर तैनात थे और उनकी उम्र केवल 36 साल थी. उनकी शादी तीन साल पहले ही हुई थी. पूर्व ग्राम प्रधान नरेन्द्र नेगी ने बताया कि मेजर प्रणय नेगी की शादी तीन साल पहले ही हुई थी और वे 94 मीडियम रेजिमेंट में लेह में तैनात थे और उनका डेढ साल का एक बेटा है.
अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब:मेजर प्रणय नेगी की अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ गया. जब तक सूरज चांद रहेगा के नारों के साथ ग्रामीण लोग अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार को रवाना हुए. हरिद्वार में सैनिक सम्मान के साथ मेजर प्रणय नेगी का अंतिम संस्कार किया गया. बलिदानी के घर जाकर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, डोईवाला विधायक ब्रज भूषण गैरोला, विधायक विनोद कंडारी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और अपनी शोक संवेदना जताई. इन नेताओं ने मेजर के परिवार को हरसंभव सहयोग का वादा किया.
ये भी पढ़ें: कारगिल में उत्तराखंड के लाल मेजर प्रणय नेगी का निधन, घर में मचा कोहराम