ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में फर्जी दस्तावेज के जरिए कर रहा था इंटर्नशिप, प्रशिक्षु डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज - FAKE DOCUMENT INTERNSHIP ALMORA

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे हरियाणा के प्रशिक्षु डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज, फर्जी दस्तावेज जमा करा इंटर्नशिप करने का आरोप

Almora Medical College
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का परिसर (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 10:59 PM IST

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की ओर से फर्जी दस्तावेज बनाकर इंटर्नशिप करने का मामला सामने आया है. उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने दस्तावेजों की जांच के बाद इसकी सूचना अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी. काउंसिल के निर्देश पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने हरियाणा के प्रशिक्षु डॉक्टर के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाई है.

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की ओर से प्रशिक्षु डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश मिले हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा के रहने वाले प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया था. वो पिछले दो महीने से इंटर्नशिप कर रहा था. उसने इंटर्नशिप के लिए जो दस्तावेज दिए थे, उसमें उसने मेरी स्टेट यूनिवर्सिटी रसियन फाउंडेशन से मेडिकल शिक्षा प्राप्त करना बताया था.

Almora Medical College
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (फोटो- ETV Bharat)

दूसरे प्रशिक्षु डॉक्टर का निकला अनुक्रमांक: प्राचार्य भैसोड़ा ने बताया कि नियमानुसार विदेश से मेडिकल शिक्षा लेने वाले डॉक्टरों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की परीक्षा पास करनी होती है. जिसके बाद वो एक साल की इंटर्नशिप कर सकते हैं. प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल ने इंटर्नशिप के लिए जो अनुक्रमांक दिया था, वो दस्तावेजों की जांच के बाद राजेश गुप्ता नाम के प्रशिक्षु डॉक्टर का निकला.

प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज: इस बात की जानकारी उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की ओर से मिलते ही गुरुवार यानी 28 नवंबर को अल्मोड़ा थाने में प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. यह मुकदमा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दर्ज करवाई है. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की ओर से मामले में तहरीर मिली है. जिस पर इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल पर फर्जी दस्तावेज पेश करने का मामला बताया गया है. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल के खिलाफ 420 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. - जगदीश देउपा, थानाध्यक्ष, अल्मोड़ा

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु डॉक्टर की ओर से फर्जी दस्तावेज बनाकर इंटर्नशिप करने का मामला सामने आया है. उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल ने दस्तावेजों की जांच के बाद इसकी सूचना अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी. काउंसिल के निर्देश पर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने हरियाणा के प्रशिक्षु डॉक्टर के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाई है.

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की ओर से प्रशिक्षु डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश मिले हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा के रहने वाले प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया था. वो पिछले दो महीने से इंटर्नशिप कर रहा था. उसने इंटर्नशिप के लिए जो दस्तावेज दिए थे, उसमें उसने मेरी स्टेट यूनिवर्सिटी रसियन फाउंडेशन से मेडिकल शिक्षा प्राप्त करना बताया था.

Almora Medical College
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (फोटो- ETV Bharat)

दूसरे प्रशिक्षु डॉक्टर का निकला अनुक्रमांक: प्राचार्य भैसोड़ा ने बताया कि नियमानुसार विदेश से मेडिकल शिक्षा लेने वाले डॉक्टरों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) की परीक्षा पास करनी होती है. जिसके बाद वो एक साल की इंटर्नशिप कर सकते हैं. प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल ने इंटर्नशिप के लिए जो अनुक्रमांक दिया था, वो दस्तावेजों की जांच के बाद राजेश गुप्ता नाम के प्रशिक्षु डॉक्टर का निकला.

प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज: इस बात की जानकारी उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की ओर से मिलते ही गुरुवार यानी 28 नवंबर को अल्मोड़ा थाने में प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. यह मुकदमा अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दर्ज करवाई है. जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की ओर से मामले में तहरीर मिली है. जिस पर इंटर्नशिप कर रहे प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल पर फर्जी दस्तावेज पेश करने का मामला बताया गया है. मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद फर्जी दस्तावेज पाए जाने पर प्रशिक्षु डॉक्टर राहुल के खिलाफ 420 समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा. - जगदीश देउपा, थानाध्यक्ष, अल्मोड़ा

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.