दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में मार्गदर्शी चिट फंड की 119वीं ब्रांच शुरू, कंपनी की MD शैलजा किरण ने किया उद्घाटन - MARGADARSI CHIT FUND

मार्गदर्शी चिट फंड कर्नाटक में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. कंपनी ने राज्य में अपनी 25वीं ब्रांच शुरू कर दी है.

मार्गदर्शी चिट फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण ने 11 दिसंबर 2024 को कर्नाटक के केंगेरी में 119वीं शाखा का उद्घाटन किया
मार्गदर्शी चिट फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण ने 11 दिसंबर 2024 को कर्नाटक के केंगेरी में 119वीं शाखा का उद्घाटन किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2024, 7:19 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 10:12 PM IST

बेंगलुरु : मार्गदर्शी चिट फंड ने बुधवार को कर्नाटक के केंगेरी में अपनी 119वीं ब्रांच शुरू की. मार्गदर्शी चिट फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण ने केंगेरी शाखा का उद्घाटन करते हुए कहा कि मार्गदर्शी चिट्स कर्नाटक प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत 2000 में हुई थी और इसने राज्य में ग्राहकों को अपनी सेवाएं देते हुए 24 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में मार्गदर्शी की यह 25वीं ब्रांच है. उन्होंने कहा, "केंगेरी कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर स्थित है और यह अब लगभग शहर की सीमा का हिस्सा बन चुका है. अगले महीने हम कुछ और शाखाएं खोलेंगे. मार्गदर्शी कर्नाटक में तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है."

एमडी शैलजा किरण ने कहा कि लगभग 260 बिलियन डॉलर के साथ देश का तीसरा सबसे बड़ा GSDP राज्य होने के कारण कर्नाटक में अपार संभावनाएं हैं. बेंगलुरु राज्य की अर्थव्यवस्था में 40 प्रतिशत का योगदान दे रहा है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु ऑटोमोटिव से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी तक विभिन्न उद्योगों का केंद्र बन गया है.

मार्गदर्शी चिट फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर शैलजा किरण ने 11 दिसंबर 2024 को कर्नाटक के केंगेरी में 119वीं शाखा का उद्घाटन किया (ETV Bharat)

मार्गदर्शी की भविष्य की योजनाओं को सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने कहा, "कर्नाटक में दो तिहाई आईटी कंपनियां हैं. इनमें कृषि और मैन्युफैक्चरिंग फर्म भी शामिल हैं. हम कर्नाटक के लोगों, छोटे और मध्यम उद्यमों, व्यापारियों और 100 करोड़ रुपये और 200 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाले बड़े उद्योगों को अपनी सेवाएं देने की जबरदस्त संभावना देखते हैं."

उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी कर्मचारियों और डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वालों को भी अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर है. मार्गदर्शी हमेशा जरूरतमंद लोगों को समय पर पेमेंट सुनिश्चित करने के लिए अपनी बेस्ट सेवाएं देने की कोशिश करेगी. मार्गदर्शी चिट फंड की मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि हम उन ग्राहकों का चयन करते हैं, जो अनुशासित हैं और जो नियमित भुगतान करते हैं.

शैलजा किरण ने आगे कहा कि कई बाधाओं के बावजूद मार्गदर्शी अपने ग्राहकों को लगातार अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रही है. उन्होंने कहा कि हम कर्नाटक के लोगों के आभारी हैं, जो मेहमाननवाज, मिलनसार, बहुत उत्साहजनक और सपोर्टिव हैं. उन्होंने कहा कि 1962 में शुरू हुई मार्गदर्शी 100 प्रतिशत रेगुलेटेड कंपनी है, जो संगठित सिस्टम और ट्रांजैक्शन में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि मार्गदर्शी सर्विस की डिलीवरी, ग्राहकों के चयन और भुगतान करने के मामले में हमेशा अपने'शब्दों पर कायम रहती है.

मार्गदर्शी चिट फंड कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के दक्षिणी राज्यों में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रहा है, जो इंडिविजुअल और परिवारों को उनकी वित्तीय आकांक्षाएं हासिल करने के लिए सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. कंपनी का लक्ष्य लोगों को वित्तीय स्वतंत्रता के करीब लाना है.

1962 में अपनी स्थापना के बाद से मार्गदर्शी अपनी विश्वसनीयता के लिए जाना जाती है, जिसने 60 लाख से अधिक ग्राहकों तक अपनी सेवाएं पहुंचाई हैं और 9,396 करोड़ रुपये कारोबार किया है. छह दशकों से मार्गदर्शी अपने सपनों को साकार करने के प्रयासों में परिवारों और व्यवसायों के लिए वित्तीय ताकत के स्तंभ के रूप में खड़ा है.

यह भी पढ़ें- मार्गदर्शी चिट फंड ने तीन नई शाखाओं का किया विस्तार, MD शैलजा किरण ने वर्चुअली किया लॉन्च

Last Updated : Dec 11, 2024, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details