दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, 5 छात्र समेत 7 की मौत - SEVEN PEOPLE DIED IN ROAD ACCIDENT

गुजरात में जूनागढ़-वेरावल हाईवे पर भांडूरी गांव के पास सड़क हादसे में पांच छात्र समेत सात लोगों की मौत हो गई.

SEVEN PEOPLE DIED IN AN ACCIDENT
प्रतीकात्मक चित्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2024, 1:14 PM IST

जूनागढ़:गुजरात के जूनागढ़ में एक सड़क दुर्घटना में पांच कॉलेज छात्रों सहित 7 लोगों की मौत हो गई. जूनागढ़ सोमनाथ नेशनल हाईवे आज सुबह की है. जूनागढ़ से सोमनाथ जाने वाले राजमार्ग पर भंडूरी गांव के पास दो कारों की टक्कर में सातों लोगों की मौत हो गई.

हादसा उस वक्त हुई जब एक कार डिवाइडर से टकरा गई और इसके बाद दूसरे वाहन से जा टकराई. पुलिस ने बताया कि कार तेज गति से आ रही थी, तभी वह डिवाइडर से टकराई और दूसरी लेन पर पलट गई और दूसरे तेज गति से आ रहे वाहन से जा टकराई. सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पांचों छात्र एक कार में परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे, जबकि अन्य दो पीड़ित दूसरे वाहन में थे. टक्कर के कारण दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी. यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे जूनागढ़-सोमनाथ राजमार्ग पर भंडूरी गांव के पास हुई.

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी. पुलिस की एक टीम, एंबुलेंस और दमकल विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग ने टक्कर के कारण झोपड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया.

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कोडियाटर ने मीडिया को बताया, "आज सुबह करीब 8 बजे मालिया के भुंडुरी गांव के पास मारुति सेलेरियो और दूसरी कार के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मालिया सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है."

तेलंगाना: यदाद्री भुवनगिरी में हादसा, कार के तालाब में गिरने से पांच युवकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details