पटना:बिहार में गर्मी से हाहाकार मचा है. 24 घंटे में ही 67 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अबतक बिहार में 112 लोगों की जान गर्मी ने ले ली. कमोवेश बिहार के हर जिले के सरकारी अस्पताल में गर्मी और लू की वजह से सैकड़ों लोगों का इलाज चल रहा है. सबसे ज्यादा भयावह स्थिति औरंगाबाद की है, यहां अब तक 31 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 300 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं.
112 लोगों की मौत:वहीं सरकारी आंकड़ों की मानें तो बिहार में पिछले 24 घंटे में लू लगने से 10 मतदान कर्मियों सहित 14 लोगों की मौत हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अधिकतर मौतें भोजपुर में हुईं, जहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात 5 अधिकारियों की लू से मौत हो गई.
मृतकों में 10 मतदान कर्मी शामिल:विभाग की मानें तो रोहतास में 3 चुनाव अधिकारियों की मौत हुई, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. बयान में कहा गया है कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 4 अन्य लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
लू को लेकर नीतीश सरकार का आदेश: इस बीच बिहार में गर्मी से हालात बिगड़े तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिले के डीएम (जिलाधिकारी) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया हैं. मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर उपलब्ध करवाया जाय.
"गर्मी और लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह दी जाए, जिसमें माइकिंग से लोगों को सलाह दी जाय. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो सहित अनुमंडल और सदर अस्पतालों में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी मुहैया हो. साथ ही बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जाय."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
औरंगाबाद में मौत का आंकड़ा पहुंचा 30 के पार : औरंगाबाद में चार दिनों के भीतर 31 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 12 की हीट स्ट्रोक के कारण मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है. बुधवार से शुक्रवार तक जिले में 19 मौतें हुई थीं. शनिवार को 12 और लोगों की मौत की सूचना है. ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 30 पहुंच गया है.
आरा और नालंदा में 10 मौत:आरा में भी गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. यहां अब तक दस लोगों की मौत की खबर है. वहीं डीएम ने 3 की मौत की पुष्टि की है. 6 मतदान कर्मी की लू लगने से यहां मौत हुई है. नालंदा में भी लू ने दस लोगों की जिंदगी लील ली. शुक्रवार को दो शिक्षक, एक महिला और किसान की मौत की सूचना आई.
पटना में 10 की मौत:राजधानी पटना का हाल भी काफी बुरा है. अब तक यहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जेपी सेतु पर हाइवा चालक ने दम तोड़ दिया. वहीं दीघा में 65 साल की महिला की मौत हो गई. बाढ़ स्टेशन पर यूपी निवासी महिला की मौत की सूचना है. दानापुर जंक्शन पर भी शुक्रवार को दो लोगों की मौत हुई. मोकामा स्टेशन पर एक युवक बेहोश हो गया,उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घोसवरी में भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, जबकि मसौढ़ी में भी दो लोगों की मौत हुई. एम्स में राज्य बीमा निगम के एक कर्मचारी सुनील कुमार की मौत हो गई है.
रोहतास में 9 की मौत:रोहतास में हीट स्ट्रोक के कारण 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं 6 लोगों की हीटवेव के कारण मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई गई है. मृतकों में एक दारोगा और एक असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं.