बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

गोवा में बिहार के 4 मजदूरों की मौत, रात में सोते समय झोपड़ी पर पलटी बस - Four killed in Goa road accident - FOUR KILLED IN GOA ROAD ACCIDENT

Motihari Four Laborers Died: गोवा में मोतिहारी के चार मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि तीन मजदूर गंभीर रुप से जख्मी हैं. सभी मजदूर गोवा में एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम करने गये थे. बीती रात सभी एक झोपड़ी में सोए थे. उसी दौरान एक अनियंत्रित बस झोपड़ी पर पलट गई. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी के चार मजदूर की मौत
मोतिहारी के चार मजदूर की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 26, 2024, 9:44 PM IST

मोतिहारी:गोवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के चार मजदूरों की मौतहो गई. सभी चारों मजदूर पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि के गायघाट व मुरारपुर घटूली के रहने वाले थे. बताया जाता है कि बीती रात मृत चारों मजदूर अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक झोपड़ी में सोए हुए थे. उसी दौरान एक बेकाबू बस झोपड़ी पर पलट गई. जिसमें सभी मजदूर दब गए. जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर जख्मी हो गए.

गोवा में मोतिहारी के चार मजदूर की मौत: मिली जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घटुली गांव के लगभग दो से ढ़ाई दर्जन मजदूर गोवा के कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम करते हैं. लगभग एक सप्ताह पूर्व गांव से ये सात मजदूर गोवा गए थे. सभी एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में मजदूरी करने लगे और वहीं सड़क किनारे के एक झोपड़ी में रहने लगे. बीती रात ये सभी खाना खाकर सोए थे. सभी गहरी निंद में थे. उसी दौरान एक नियंत्रित बस उनके झोपड़ी पर पलट गई. जिसमें सातों मजदूर दब गए.

परिजन गोवा रवाना: मृतकों की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के घटुली गांव के रहने वाले रमेश महतो, राजेंद्र महतो, अनिल महतो और विनोद सिंह के रुप में हुई है. सूचना पर गोवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना मृतकों के घरवालों को दे दी गई है. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन गोवा के लिए रवाना हो गए हैं.

श्रम अधीक्षकमृतकों के गांव पहुंचे:इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश एक्टिव हुए और अधिकारियों की टीम लेकर मृतकों के गांव पहुंचे. श्रम अधीक्षक सत्यप्रकाश ने बताया कि"मृतकों के परिजन से उनका सत्यापन कराया जा रहा है और शव को उनके गांव लाने का प्रयास किया जा रहा है. परिजन बदहवास हैं. फिर भी जरुरी कागजातों के कार्य का निपटारा किया जा रहा है, ताकि प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान का लाभ मृत मजदूरों के परिजन को दिया जा सके."

ABOUT THE AUTHOR

...view details