झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड के इस इलाके में उमड़ा विदेशी पक्षियों का जमावड़ा, कई पहली बार पहुंचे पलामू - FOREIGN BIRDS IN PALAMU

झारखंड के पलामू में विदेशी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. कई पक्षी पहली बार झारखंड पहुंचे हैं.

foreign birds in Palamu
विदेशी पक्षी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 7, 2025, 6:06 AM IST

पलामू : सर्दी के मौसम में पलामू, गढ़वा और लातेहार प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा स्थान है. ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही विदेशी पक्षी एक हजार किलोमीटर का सफर तय कर पलामू के इलाके में प्रवेश कर जाते हैं.

पलामू प्रमंडल में पलामू टाइगर रिजर्व, गढ़वा के सोन, कोयल, सुखलाधरी प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा स्थान है. हर साल पलामू टाइगर रिजर्व के कमलदह झील में विभिन्न प्रजातियों के विदेशी पक्षी पहुंचते हैं. इस बार भी विभिन्न प्रजातियों के विदेशी पक्षी पीटीआर में प्रवेश कर चुके हैं.

जानकारी देते पीटीआर के उपनिदेशक (Etv Bharat)

पलामू टाइगर रिजर्व ने प्रवासी पक्षियों के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की है. प्रवासी पक्षियों के जमावड़े वाले इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है, साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वर्ष 2024-25 के ठंड के मौसम में कमलदह झील, पलामू एवं गढ़वा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा था.

व्हाइट ट्यूटोर्ड किंगफिशर (Etv Bharat)
गडवाल (Etv Bharat)
ग्रे वैगटेल (Etv Bharat)

कौन-कौन प्रजाति के पक्षियों का है जमावड़ा

अकेले पीटीआर में एशियन ओपन-टेल्ड, रेड वाटर लैपिंग, यूरेशियन मूरहेन, गडवाल, नॉर्दर्न पिंटेल, लिटिल कॉर्मोरेंट, ग्रे वैगटेल, पोंड हेरोन, पाइड किंगफिशर, लिटिल रिंग्ड प्लोवर, व्हाइट ट्यूटोर्ड किंगफिशर प्रजाति के प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है. इसमें कई पक्षी ऐसे हैं जो पहली बार पीटीआर के क्षेत्र में प्रवेश किए हैं.

पोंड हेरोन (Etv Bharat)
रेड वाटर लैपिंग (Etv Bharat)
पाइड किंगफिशर (Etv Bharat)

यूरेशियन मूरहेन (कॉमन मूरहेन) यूरोप के क्षेत्र से पलामू में प्रवेश करते हैं. लिटिल रिंग्ड प्लोवर भारतीय पक्षी है लेकिन पलामू टाइगर रिजर्व जिले में पहली बार देखा गया है. पीटीआर इस बात का आकलन कर रहा है कि इस बार पक्षियों की कौन-सी नई प्रजाति पीटीआर में प्रवेश की है.

लिटिल रिंग्ड प्लोवर (Etv Bharat)
एशियन ओपन-टेल्ड (Etv Bharat)

"पीटीआर का कमलदह प्रवासी पक्षियों की पसंदीदा जगह है. यहां हर साल बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं. पलामू टाइगर रिजर्व ने प्रवासी पक्षियों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया है. झील के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और उनके प्राकृतिक प्रवास को कोई नुकसान न पहुंचे, इसके लिए भी कदम उठाए गए हैं."- प्रजेशकांत जेना, उप निदेशक, पीटीआर

नॉर्दर्न पिंटेल (Etv Bharat)

पीटीआर में 180 प्रजातियों के प्रवासी पक्षी मौजूद

पलामू टाइगर रिजर्व में 180 विभिन्न प्रकार के पक्षी मौजूद हैं. सर्दियों के मौसम में विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षी आते हैं. इसके अलावा पलामू, गढ़वा और लातेहार में कई तालाब हैं, जहां प्रवासी पक्षी जमा होते हैं.

यूरेशियन मूरहेन (Etv Bharat)
गडवाल (Etv Bharat)

यह भी पढ़ें:

प्रवासी पक्षियों के कोलाहल से गुलजार हुआ लातेहार, वन विभाग ने शुरू की पक्षी गणना

प्रवासी पक्षियों का घटने लगा भारत प्रेम, 12 की जगह चार प्रजातियों का हो रहा है आगमन

झारखंड में साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां, हजारों मील का सफर तय कर पतरातू पहुंचे हैं विदेशी मेहमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details