चरखी दादरी : हरियाणा के चरखी दादरी में महेंद्रगढ़ बाईपास के नजदीक ओलंपियन मेडलिस्ट मनु भाकर की नानी और मामा की स्कूटी को टक्कर मारने का सीसीटीवी सामने आया है. स्कूटी को पीछे से कार ने टक्कर मारी थी जिसका पूरी वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
कार ने स्कूटी को मारी थी टक्कर :आपको बता दें कि 19 जनवरी रविवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे दादरी में महेंद्रगढ़ चौक के नजदीक एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी. कार की जोरदार टक्कर से स्कूटी सवार मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस केस में युद्ववीर के बेटे की शिकायत पर कार के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है
सीसीटीवी फुटेज आई सामने :आज पूरे सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार कार वहां से जा रही है औत तभी एक कार पीछे से स्कूटी को टक्कर मारते हुए नज़र आ रही है. इसके बाद स्कूटी हवा में उछलती है और कार भी अनियंत्रित हो जाती है
ड्यूटी पर जा रहे थे युद्धवीर :मनु भाकर के मामा युद्धवीर हरियाणा रोडवेज में ड्राइवर का काम करते हैं. उनकी ड्यूटी चरखी दादरी बस स्टैंड पर लगी हुई थी. वे अपनी स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे. उसी दौरान उनकी मां भी स्कूटी पर उनके साथ थी, जिसे उन्हें लोकल सिविल अस्पताल के नजदीक अपने भाई के मकान पर छोड़ना था, लेकिन इससे पहले ही महेंद्रगढ़ चौक के नजदीक सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई थी